Big announcement of Cricket Board between IPL 2024, series will be played between India and Pakistan after 10 years

IPL 2024: भारत में अभी हर जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की चर्चा चल रही है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से ही हो चुकी है और इस सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई की चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि, आईपीएल 2024 के बीच ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, करीब 10 साल बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया हाथ

IPL 2024 के बीच क्रिकेट बोर्ड का बड़ा ऐलान, 10 सालों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी सीरीज 1

बता दें कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तारीखों का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। जबकि इस दौरान पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत और पाकिस्तान बोर्ड से अपील भी की है और उनका मानना है कि, अगर दोनों बोर्ड राजी होता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज की मेजबानी कर सकता है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर सकता है मेजबानी

बता दें कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि, “मुझे लगता है कि जो कोई भी एमसीजी में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए यहां आया था, वह इसे सबसे यादगार अवसरों में से एक के रूप में याद रखेगा। न कि केवल खेल के अवसरों में, जहां मैं कभी गया हूं। इसलिए लोग उस प्रतियोगिता को देखना चाहते हैं। यदि अवसर मिला तो हम उसकी मेजबानी करना पसंद करेंगे। यदि हम कोई भूमिका निभा सकते हैं।”

Advertisment
Advertisment

तो हम एक भूमिका निभाना पसंद करेंगे।हम पाकिस्तान की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम भारत की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। अगर हम मदद कर सकते हैं। तो यह बहुत अच्छा है। लेकिन मुझे लगता है कि कई मायनों में, यह एक द्विपक्षीय श्रृंखला है।” अगर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मनाता है तो ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हमें दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच सीरीज देखने को मिल सकती है।

आखिरी बार साल 2013 में खेली गई थी सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल साल 2013 में कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। अब 10 हो गए हैं और दोनों टीमों के बीच एक भी सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान टीम अब केवल एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं। बता दें कि, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबला खेला जाएगा।

Also Read:उसे कभी यहां आजादी.; RCB के साथ बगावत पर उतरे डीविलियर्स, शिवम दुबे के विवादित बयान का किया समर्थन