Big decision of the board before T20 World Cup 2024, team captain suddenly changed

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और इस टूर्नामेंट के लिए नए कप्तान का ऐलान किया है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाने हैं और इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Advertisment
Advertisment

इस टीम ने बदला कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, अचानक बदला गया टीम का कप्तान 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को टीम का कप्तान बनाया है। मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी अभी हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी करी थी।

जिसमें टीम 3-0 से टी20 सीरीज जीतने में सफल रही थी। हालांकि, मिचेल मार्श पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे। मिचेल मार्श ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मिचेल मार्श का बतौर कप्तान प्रदर्शन

बात करें अगर, मिचेल मार्श की कप्तानी के प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी टी20 फॉर्मेट में 8 मैचों में की है। जिसमें टीम को 7 मैचों में जीत मिली है। जबकि मात्र 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, मिचेल मार्श वनडे फॉर्मेट में भी टीम की कप्तानी 5 मैचों में कर चुकें हैं। जिसमें टीम 2 मैच में जीत हासिल की है।

Advertisment
Advertisment

मिचेल मार्श का इंटरनेशनल करियर

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अबतक कंगारू टीम की तरफ से 42 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 73 पारियों में 2010 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 68 पारियों में 48 विकेट झटके हैं।

मिचेल मार्श अबतक 89 वनडे मैचों में 2672 रन बना चुकें हैं और साथ ही 56 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, मार्श ने 54 टी20 मैचों में 1432 रन और 17 विकेट झटके हैं। जबकि मार्श को आईपीएल में भी 38 मैच खेलने का अनुभव है।

Also Read: IPL 2024 से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-रोहित ओपनर, तो 5 ऑलराउंडर्स को मौका