big-news-15-member-team-india-announced-for-t20-world-cup-2024-rahul-pant-included

Team India: भारत में इस समय दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल का मौसम है। देश-विदेश के तमाम क्रिकेटर इस लीग में फिलहाल अपना जलवा बिखेर रहे हैं। बता दें कि दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इस बड़े अभियान के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो आगामी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Team India के सामने होगा बड़ा लक्ष्य

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) भले ही क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टीमों में गिनी जाती हो, मगर उन्होंने सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। आखिरी बार साल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब से लेकर 2023 एकदिवसीय विश्व कप तक वह कई बार सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में वह आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Advertisment
Advertisment

Team India के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करने वाले हैं। 1 जून से इसकी शुरआत होने जा रही है। पहली बार इसमें एक साथ 20 टीमें शिरकत करेंगी और खिताब के लिए प्रतियोगिता करेंगी। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांट दिया गया है। टीम इंडिया (Team India) ग्रुप ए में है जिसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। इसमें उन्होंने विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका दिया है।

इन खिलाड़ियों को दिया टीम में मौका

रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान होंगे। इरफान पठान ने हाल ही में इस अभियान के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी है। उन्होंने रोहित के अलावा ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को चुना है। इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को बैटर की भूमिका दी है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा व कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई स्पिनर, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह दी है। शिवम दुबे और अक्षर पटेल को उन्होंने बाहर कर दिया है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 9 साल बाद इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद शमी को करेगा रिप्लेस