Big news: Imad-Aamir get a chance, Babar captain, Pakistan team declared for T20 World Cup

Pakistan Team: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के तैयारियों के तहत पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) इन दिनों न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें इस समय किवी टीम 2-1 से आगे हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam) के कंधों पर है। वहीं मोहम्मद आमिर (Mohammed Amir) और इमाद वसीम (Imad Wasim) को भी टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान की जो टीम सामने आई है उसमें किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप के लिए Pakistan Team का हुआ ऐलान!

Big news: Imad-Aamir get a chance, Babar captain, Pakistan team declared for T20 World Cup

दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान (Pakistan Team) की जो टीम का सामने आई है वह पाकिस्तान की आधिकारिक टीम नहीं है। बल्कि इसका ऐलान पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार युनुस (Waqar Younis) ने किया है, जिसमें उन्होंने कई स्टार और कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी शामिल किया है।

वकार युनुस ने किया अपनी टीम का ऐलान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आय दिन हर देश के दिग्गज खिलाड़ी अपनी देश की संभावित टीम का ऐलान कर रहे हैं, जिस कड़ी में वकार यूनुस ने भी अपनी टीम साझा की है और उस टीम में उन्होंने मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी चुना है, जोकी काफी लंबे अरसे से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर थे। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में संन्यास से वापसी की है और इस समय न्यूजीलैंड के साथ जारी टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दे रहे हैं।

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ खेलना है और इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan Team) की आधिकारिक टीम का ऐलान 1 में तक किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वकार युनुस द्वारा चुनी गई पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, फखर जमान, सईम अयूब, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम के कप्तान का बड़ा फैसला, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने के 35 दिन पहले लिया संन्यास