T20 World Cup
T20 World Cup

साल 2024 क्रिकेट के लिहाज से बहुत अधिक खास होने जा रहा है क्योंकि इस साल में T20 World Cup का आयोजन होगा और सभी देशों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, T20 World Cup के लिए अब बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड भी किया जा रहा है।

T20 World Cup से पहले ही सभी खेल प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है और एक दिग्गज खिलाड़ी ने T20 World Cup से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup से पहले इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को लगा झटका, दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल 1

साल 2024 में दो T20 World Cup का आयोजन किया जाएगा और एक वर्ल्डकप खेला जाएगा जून 2024 में तो वहीं दूसरा T20 World Cup सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में आयोजित होगा। बांग्लादेश की मेजबानी में आयोजित होने वाले T20 World Cup में महिला क्रिकेटर भाग लेंगी और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। दरअसल बात यह है कि, T20 World Cup से पहले ही पूर्व पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारुफ़ (Bismah Maruf) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

17 सालों का रहा Bismah Maruf का अंतर्राष्ट्रीय करियर

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बिस्माह मारुफ़ (Bismah Maruf) का क्रिकेट करियर 17 सालों का रहा और उन्होंने अपने पूरे करियर में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बिस्माह मारुफ़ ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में भारत के खिलाफ साल 2007 में की थी और इसके बाद से इन्होंने आयोजित किये गए T20 World Cup के हर एक सत्र में भाग लिया है। इन्होंने T20 World Cup 2020 और T20 World Cup 2023 में टीम की कप्तानी भी की है। इसके अलावा भी इन्होंने एशियन गेम्स में दो मर्तबा गोल्ड मेडल भी जीता है, बच्चे होने की वजह से इन्होंने इस एशियन गेम्स में भाग नहीं लिया था।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार का रहा Bismah Maruf का करियर

अगर बात करें पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारुफ़ (Bismah Maruf) के करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाया है। बिस्माह मारुफ़ ने अपने करियर में खेले गए 136 मैचों की 132 पारियों में 29.6 की औसत से 3369 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 21 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। वहीं T20 क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 134 T20 मैचों में 27.6 की औसत से 2893 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 12 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – आखिरकार हार्दिक की जगह खा ही गए शिवम दुबे, टी20 वर्ल्ड कप के लिए CSK के धुरंधर का नाम हुआ घोषित

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...