Both Sanju Samson and Rishabh Pant will play T20 World Cup 2024, Ajit Agarkar dismissed these 3 wicketkeepers

1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम को दो विकेटकीपर बल्लेबाज मिल चुके हैं, जो कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। चूंकि इस आईपीएल सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाजों का बल्ला आग उगल रहा है और इन दोनों ही वजह 3 अन्य विकेटकीपर्स का पत्ता कट गया है।

इस सीजन अब तक संजू सैमसन ने 5 मैचों में 246 और ऋषभ पंत ने 6 मैचों में 194 रन बनाए हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही 3 विकेटकीपर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में चुना जाना असंभव हो गया है।

Advertisment
Advertisment

यह 3 विकेटकीपर्स नहीं खेल सकेंगे T20 World Cup 2024!

Both Sanju Samson and Rishabh Pant will play T20 World Cup 2024, Ajit Agarkar dismissed these 3 wicketkeepers

केएल राहुल (Kl Rahul)

संजू सैमसन और ऋषभ पंत के अलावा अगर कोई विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में जगह बनाने की रेस में सबसे आगे था तो वह केएल राहुल थे। लेकिन अब उनका भी पत्ता लगभग-लगभग कट चुका है। इस सीजन अब तक 5 मैचों में राहुल ने सिर्फ 165 रन ही बनाए हैं और इस बीच उनका स्ट्राइक रेट महज 137.50 का रहा है। ऐसे में मैनेजमेन्ट उन्हें पहले ही बाहर कर देगी।

ईशान किशन (Ishan Kishan)

केएल राहुल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में बतौर विकेटकीपर अपनी जगह बनाने की रेस में ईशान किशन भी शामिल थे। लेकिन अब संजू सैमसन और ऋषभ पंत की वजह से उनका पत्ता कटता दिखाई दे रहा है। अब तक ईशान ने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं, जिस बीच उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है।

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जितेश शर्मा लगातार मेहनत कर रहे थे। लेकिन आईपीएल 2024 की वजह से उनका भी पत्ता कट गया है। जितेश ने इस सीजन अब तक 5 मैचों में सिर्फ 77 रन बनाए हैं, जोकि सभी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों से काफी कम है। ऐसे में उनका खेल पाना नामुमकिन है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना गलत होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने के अंतिम सप्ताह पर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बड़ा ही जालिम बाप निकला, धोनी की बैटिंग देखने के लिए 64,000 रूपए में बेचा ईमान, मासूम बेटी की ज़िंदगी कर दी बर्बाद