Captain Kane Williamson out of New Zealand vs Pakistan T20 series due to injury

इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों देशों की बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

इस दोनों देशों के बीच तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. हालांकि, तीसरे टी-20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बहुत बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन फिर से चोटिल हो गए है.

Advertisment
Advertisment

चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए केन विलियमसन

Captain Kane Williamson out of New Zealand vs Pakistan T20 series due to injury

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. जी हां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान विलियमसन को चोट लग गई थी जिसके बाद वो रिटार्ड हर्ट होकर डगआउट लौट गए थे.

जिसके बाद केन विलियमसन ना तो बल्लेबाजी और ना ही फील्डिंग करते दिखे. उनके बाहर होने के बाद से टिम साउथी ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे मुकाबले में भी जीत दिला दी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है लेकिन बुरी ख़बर ये है कि बाकि के 3 मुकाबलों में कप्तान केन विलियमसन हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

दरअसल, चोटिल होने की वजह से विलियमसन को आगामी 3 मैचों से बाहर होना पड़ गया है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 17 जनवरी को होने वाला है और उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को इतना बड़ा झटका लग गया है.

Advertisment
Advertisment

चोटिल होकर आईपीएल 2023 से भी हो गए थे बाहर

बता दें कि साल 2023 कप्तान केन विलियमसन के लिए कुछ खास नहीं गया. सबसे पहले आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में वो चोटिल हो गए जिसके वजह से उन्हें आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ गया. उसके बाद केन विलियमसन ने सीधे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान न्यूजीलैंड की टीम में वापसी की.

हालांकि, फिर चोटिल होने की वजह से उन्हें कुछ मैचों में बैठना पड़ गया और उसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले खेले और फिर चोटिल होकर बाहर हो गए. वहीं अप पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे टी-20 सीरीज से भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया में जडेजा-अक्षर की जगह खाने आ रहा हार्दिक का 20 लाख वाला चेला, रणजी में 10 विकेट लेकर ठोका दावा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki