Chris Gayle

Chris Gayle : वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) की धूम मची हुई है. भारतीय क्रिकेट समर्थक समेत दुनिया भर के क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2024 के सीजन में हो रहे खेल का आनंद ले रहे है. हाल ही में मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH VS MI) के बीच हुए आईपीएल मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के द्वारा सबसे बड़े टीम टोटल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

इस मुक़ाबले के एक दिन के बाद पाकिस्तान में एक 24 वर्ष के खिलाड़ी ने क्रिस गेल (Chris Gayle) के द्वारा टी20 क्रिकेट में खेली गई 175 रनों की रिकॉर्ड पारी से अधिक रन बनाकर टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल दी है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में हुए टी20 लीग में टूटा क्रिस गेल के 175 रनों का रिकॉर्ड

Chris Gayle

पाकिस्तान के 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ हसन नवाज़ (Hasan Nawaz) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त टी20 लीग में मात्र 71 गेंदों पर 176 रनों की पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल (Chris Gayle) के द्वारा खेली गई 175 रनों की पारी के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ हसन नवाज़ (Hasan Nawaz) ने इस कारनामे को अपने नाम करने के लिए अपनी 176 रनों की पारी में 16 चौके और 12 छक्के लगाए है. हसन नवाज़ ने इस मुक़ाबले में अपना शतक मात्र 39 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था. हसन नवाज़ (Hasan Nawaz) ने यह पारी खैबर टीम के लिए खेली है. जब से हसन नवाज़ ने पाकिस्तान के टी20 लीग में यह पारी खेली है. तब से उनके नाम की चर्चा चारों तरफ हो रही है.

पाकिस्तान में इस दिग्गज खिलाड़ी से हो रही है हसन नवाज़ की तुलना

पाकिस्तान में रमदान के समय होने वाले टी 20 लीग में हसन नवाज़ (Hasan Nawaz) ने 176 रनों की पारी खेली है. हसन नवाज़ की इस पारी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट समर्थक समेत पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हसन नवाज़ की तुलना पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से करते हुए नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से हसन नवाज़ की तुलना इसलिए हो रही है क्योंकि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)  ने भी जब पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलना शुरू किया था तो वो भी कुछ इसी तरह की बल्लेबाज़ी किया करते थे.

क्रिस गेल ने RCB के लिए खेलते हुए बनाए थे 175 रन

Chris Gayle

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) (के लिए खेलने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी साल 2013 में आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए बनाई थी. क्रिस गेल ने इस मुक़ाबले में पुणे वारियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ खेलते हुए 175 रनों की पारी खेली थी. क्रिस गेल के द्वारा बनाए गए इस 175 रनों के ही बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उस मुक़ाबले में 264 रन बनाए थे.

यह भी पढ़े : IPL 2024 के बीच सुपरजाइंट्स के कप्तान ने छोड़ा टीम का साथ, अचानक राजस्थान से जुड़ने का किया ऐलान