Completely confirmed, will Rohit Sharma play for Mumbai Indians in IPL 2024 or not?

IPL 2024 : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्त होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थकों की नज़र आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन पर आ गई है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. जिसके लिए आज 19 दिसंबर को दुबई में 333 खिलाड़ियों के पर बोली लगाई जाएगी.

आईपीएल 2024 के ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को यह जिम्मेदारी प्रदान की है. जिसके चलते बीते दिनों यह रिपोर्ट्स मीडिया में काफी ट्रेंड हो रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2024 के सीजन के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर इस टीम के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा को ट्रेड कर सकती है मुंबई इंडियंस

MUMBAI INDIANS

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल क्रिकेट के अंदर पिछले 3 साल में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. साल 2021 से साल 2023 के आईपीएल सीजन के दौरान न रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कोई कमाल दिखाया है न ही कप्तानी से टीम को कोई आईपीएल ख़िताब जितवाया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट भी रोहित शर्मा को आईपीएल ऑक्शन 2024 के बाद ट्रेड करने का फैसला कर सकती है. हाल ही में आए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स या दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ट्रेड हो सकते है.

एक ही टीम से खेलते हुए नज़र आ सकते है धोनी और रोहित

MS DHONI

19 दिसंबर को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन के आयोजन के बाद 20 दिसंबर से लेकर फरवरी महीने तक आईपीएल टीमें अपने टीम स्क्वाड में मौजूद खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 के सीजन में पहली बार एक ही टीम के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है. चेन्नई सुपर किंग्स अगर इस तरह का फैसला करती है तो आईपीएल 2025 के सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी का विकल्प भी प्राप्त हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 Auction से पहले हुआ बड़ा उलटफेर, हार्दिक के कप्तान बनते ही अमिताभ बच्चन ने खरीद ली मुंबई की फ्रेंचाइजी