क्रिकेट
क्रिकेट

Cricket Fact: किसी भी खेल में विवादों का सामने आना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब किसी खिलाड़ी को इस विवाद के लिए सजा मिलती है तो फिर यह हेडलाइन बन जाती है। क्रिकेट और विवादों का बहुत ही पुराना संबंध रहा है और जब भी कोई क्रिकेटर मैदान के अंदर विवाद करता है तो उसे ICC के नियमों के अनुसार सजा सुनाई जाती है।

इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी मैदान के बाहर कोई ऐसा काम करता है जिसकी अनुमति समाज नही देता है तो फिर व्यावहारिक अदालतों के जरिए उन क्रिकेटर्स को सजा दी जाती है। कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जिनके ऊपर हत्या जैसे जघन्य अपराधों को लेकरर मुकदमा चलाया गया था और बाद में उन्हें सजा भी सुनाई गई थी।

Advertisment
Advertisment

इन दो क्रिकेटर्स को मिली है कत्ल करने की सजा

लेस्ली हिल्टन
लेस्ली हिल्टन

लेस्ली हिल्टन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) के ऊपर उनकी पत्नी की हत्या का आरोप लगा था और बाद में उन्हें फांसी दे दी गई थी। खबरों की मानें तो लेस्ली हिल्टन की पत्नी के अवैध संबंध थे और जब लेस्ली हिल्टन को उनके इन करतूतों के बारे में पता चला तब वो गुस्से को काबू नहीं कर पाए और उन्होंने पत्नी को गोलियों से भून डाला।

अगर बात करें लेस्ली हिल्टन के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने कैरिबियाई टीम के लिए अपना पदार्पण 1935 में किया था और इन्होंने टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में भाग लिया। बल्लेबाजी में जहाँ इनके बल्ले से महज 70 रन निकल पाए तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 16 अहम विकेट भी अपने नाम किए थे।

नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जा चुका है और बाद में इन्हें कोर्ट की तरफ से क्लीन चिट दे दी गई थी। 27 दिसंबर 1988 को सिद्धू पटियाला की लोकल मार्केट में निजी कारणों की वजह से गए थे और वहाँ पर पार्किंग को लेकर इनकी गुरनाम सिंह नाम के इंसान के साथ बहस होने लगी। इसके बाद सिद्धू ने क्रोध में आकर उस इंसान को मुक्का मार दिया और इस वजह से उसकी मृत्यु हो गई।

हालांकि इसके बावजूद भी सिद्धू ने टीम इंडिया के लिए खेलना नहीं छोड़ा और उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए 51 टेस्ट मैचों की 99 पारियों में 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए थे। जबकि वनडे मैचों की बात करें तो सिद्धू के बल्ले से 136 मैचों में 37.08 की औसत से 4413 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ये है क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे स्वार्थी पारियां, जब देश को भूल अपने लिए खेले ये क्रिकेटर, 5 में 2 भारतीय बल्लेबाज शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...