India vs England World Cup 2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति बेहद खराब है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम अब तक खेले पांच मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर सकी है. शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है. पाकिस्तान पांच मैचों में चार अंक के साथ फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है.

पाकिस्तान का अगला मुकाबला शुक्रवार, 27 अक्टूबर को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. पाकिस्तान हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी, क्योंकि एक और हार उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म कर देगी. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने संकेत दिए हैं कि अगर मौजूद विश्व कप में टीम का अभियान विफल रहा तो बाबर आजम की कप्तानी खतरे में पड़ सकती है.

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम से छिन सकती है कप्तानी

दरअसल, बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से लगातार हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद से बाबर आजम की कप्तानी पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. चेन्नई में अफगानिस्तान से आठ विकेट से करारी हार के बाद बाबर को 50 ओवर की कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गई है.

वहीं, कप्तान बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट पर मीडिया से बात करते हुए पीसीबी ने गुरुवार को कहा कि “बोर्ड का रुख, पूर्व क्रिकेटरों की तरह यह है कि सफलता और हार खेल का हिस्सा हैं. कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम बनाने के लिए स्वतंत्रता दी गई थी. लेकिन अब बोर्ड विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान क्रिकेट के हित में निर्णय लेगा. फिलहाल पीसीबी फैंस, पूर्व खिलाड़ियों और हितधारकों को टीम के अभियान का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है. टीम इस मेगा-इवेंट में वापसी करने के लिए प्रयास कर रही है.”

जबकि एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, “अगर पाकिस्तान कोई चमत्कार कर सकता है और इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीत सकता है तो बाबर के पास कप्तान के रूप में बने रहने का मौका होगा. तब भी उन्हें केवल लाल गेंद प्रारूप में कप्तानी से हटाया जा सकता है.”

बाबर आजम की जगह ये खिलाड़ी बना सकता है पाकिस्तान का नया कप्तान

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलने के बाद पाकिस्तान टीम जब अपने देश लौटेगी तो बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है. पाकिस्तान के नए कप्तान के रूप में तीन खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा भी शुरू हो गई है. इन खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी के नाम शामिल है, जो आगे टीम की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं. विश्व कप 2023 के तुरंत बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. टीम को 2024 टी20 विश्व कप और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी योजना बनाने की जरूरत है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस बात पर स्पष्ट सहमति बन रही है कि बाबर आजम के पास खुद को साबित करने का मौका था और वह कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. ऐसे में उनको बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कहा जाएगा.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड मैच में विश्व कप में वापसी के लिए तैयार, जानिए कैसे?

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक में फुस्स हुआ हार्दिक पांड्या रिप्लेसमेंट, मात्र 2 रन बनाकर कटाई टीम की नाक