Hardik Pandya Replacement World Cup 2023

Hardik Pandya: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे। जिस वजह से उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा है। उनके बाहर जाने के साथ ही टीम मैनेजमेन्ट और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनका रिप्लेसमेंट खोजना शुरू कर दिया था, जो उन्हीं की तरह लंबे-लम्बे छक्के लगाने का दम रखता हो और साथ ही गेंदबाजी से भी विरोधी टीम के नाक में दम करने की काबिलियत हो।

इसके थोड़े ही समय के बाद सभी की खोज पूरी हो गई थी और उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट खोज निकाला था। मगर अब वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट की नींद फिर से उड़ गई है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट हुआ फुस्स

Hardik Pandya Replacement

दरअसल, टीम मैनेजमेन्ट और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जिस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का परफेक्ट रिप्लेसमेंट समझा था वो कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं। जो इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। जहां वह हैदराबाद के खिलाफ मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए जिस वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

शिवम दुबे ने कटाई टीम की नाक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद और मुंबई का मुकाबला खेला गया था, जिसमें मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जिसे चेस करने आई मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही जिस वजह से मुंबई 8 विकेट खोकर भी मात्र 132 रन ही बना सकी और इसी के साथ हैदराबाद ने 23 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस दौरान शिवम दुबे के बल्ले से 7 गेंदों पर मात्र 2 ही रन निकले। जिस वजह से मिडिल आर्डर में खराब प्रदर्शन के वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कमजोर टीम घोषित, शमी-सूर्या को निकाला बाहर, इन 2 खिलाड़ियों को मिल गई एंट्री

Advertisment
Advertisment