टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर टीम इंडिया (Team India) आसानी के साथ ‘WTC फाइनल 2025’ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। वहीं हार के साथ ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने का सपना महज सपना रह जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है और जल्द ही टीम का भी ऐलान किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में एक सीनियर खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया के कप्तान हैं और एक कप्तान के तौर पर इन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी के साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है।
मोहम्मद शमी कर सकते हैं सीरीज से Team India में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने यह कहा है कि, शमी इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब कर रहे हैं और पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि, ये जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि, मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तोफिर इन्हें तुरंत ही भारतीय टीम मे तेज गेंदबाज की हैसियत से शामिल किया जाएगा। भारतीय पिचों में मोहम्मद शमी किसी भी बल्लेबाजी यूनिट को तबाह कर सकते हैं।
Mohammed Shami, who hasn’t taken to the field since the #CWC23 final, is currently in his final stages of rehab at the NCA in Bengaluru 💪https://t.co/H78yfQuH5B #INDvBAN pic.twitter.com/LKkpXu8baq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 9, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पड्डीकल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – जन्म के 6 महीनों के बाद मां अनुष्का शर्मा ने दिखाई अकाय कोहली की पहली झलक, बहुत ही क्यूट और प्यारा लगा कोहली का लाल