csk-player-accused-of-fraud-took-crores-of-rupees-claiming-being-20-years-instead-of-25

CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) के लिए अब तक सब कुछ सही चल रहा था और सीएसके (CSK) ने बड़े ही आसानी से अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। अपने शुरूआती दोनों मैचों में जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई अंक तालिका में टॉप पर है, जिससे उनकी टीम के सभी फैंस और खिलाड़ी काफी खुश हैं।

लेकिन अब उनकी यह खुशी दुःख में बदलने वाली है। चूंकि उनकी टीम के एक स्टार खिलाड़ी पर धोखाधड़ी का आरोप लगने लगा है। उस खिलाड़ी पर कम उम्र बताकर करोड़ो रुपये हजम करने का आरोप लगाया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सीएसके (CSK) के किस खिलाड़ी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

Advertisment
Advertisment

CSK के इस खिलाड़ी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

 

CSK
CSK

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) हैं, जिन्हें इस आईपीएल सीजन चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। समीर रिज़वी पर गलत उम्र बताकर आईपीएल खेलने और टीम्स को भर्मित करने का आरोप लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उनकी उम्र 25 साल है मगर वह 20 साल बोलकर खेल रहे हैं।

सरेआम कर रहे हैं धोखाधड़ी!

बता दें कि समीर रिज़वी ने इसी आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से डेब्यू किया है और बीती रात (26 मार्च) उन्हें बैटिंग करने का भी मौका मिला था, जिस मौके पर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इन सभी चीजों के बीच उन पर धोखाधड़ी और गलत उम्र बताने के आरोप लगने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर एक शख्स का कहना है कि जब उनके दोस्त ने समीर रिज़वी के साथ क्रिकेट खेला था तब दोनों की उम्र 19 साल थी और आज उनका दोस्त 24 साल से ज्यादा का हो चुका है। फिर समीर की उम्र अभी भी 20 साल कैसे है। उस शख्स की बात सुन कई लोगों को उनपर शक होना लगा है और ऐसा होने की काफी हद तक संभावनाएं भी हैं।

Advertisment
Advertisment

चूंकि हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रवीन कुमार ने बताया था कि ज्यादातर खिलाड़ी अपनी गलत उम्र लिखवाते हैं। ताकि उनका करियर ज्यादा लम्बा हो सके और उन्हें ज्यादा मौके मिलें। हालांकि आधिकारिक तौर पर जब तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दे दी जाती तब तक समीर को लेकर कुछ भी कहना गलत होगा।

ऐसा रहा है उनका क्रिकेट करियर

मालूम हो कि समीर रिज़वी ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 96, 11 लिस्ट ए मैचों में 205 और 13 टी20 मैचों में 309 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 सीजन के अपने पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 गेंदों में 14 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के देखने को मिले हैं और उन्होंने यह दोनों ही छक्के राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर के खिलाफ जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: सीएसके ने जीत के साथ प्लेऑफ में दावेदारी की मजबूत, MI समेत ये 4 टीमें मुश्किल में खड़ी