Zaheer Khan selected 16-member team for T20 World Cup, gave chance to 3 RCB players

Zaheer Khan: 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पूर्व दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है।

जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 3 खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जिसमें से एक का नाम देख आप चौंक जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर जहीर खान (Zaheer Khan) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को चुना है।

Advertisment
Advertisment

Zaheer Khan ने किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

Zaheer Khan selected 16-member team for T20 World Cup, gave chance to 3 RCB players

दरअसल, आजकल हर दूसरा क्रिकेट खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर रहा है, जिस कड़ी में जहीर खान (Zaheer Khan) ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम चुन ली है। उन्होंने जिओ सिनेमा के जरिए अपनी 16 सदस्यीय टीम के बारे में बताया है, जिसमें आरसीबी के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा यश दयाल (Yash Dayal) भी दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि कई फैंस उनकी टीम देखकर थोड़ा हैरानी में हैं।

जहीर खान ने दिया यश दयाल को मौका

बता दें कि यश दयाल ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक 8 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए हैं और इस बीच उनकी इकोनॉमी 9.43 की रही है, जोकि काफी खराब है। साथ ही बीते सीजन 5 मैचों में वह सिर्फ 2 विकेट ले सके थे और उनकी इकोनॉमी 11.78 की रही थी। इसी वजह से जहीर खान (Zaheer Khan) ने जब अपनी टीम में उन्हें मौका दिया तो सब हैरान हो गए।

इसके साथ ही जहीर खान (Zaheer Khan) ने बतौर विकेटकेपर सिर्फ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ही मौका दिया है, जोकि थोड़ी हैरान करने वाली बात है। चूंकि अगर वह चोटिल होते हैं तो उनका विकल्प कौन होगा। हालांकि आधिकारिक टीम नहीं होने की वजह से किसी को कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। बताते चलें कि बीसीसीआई (BCCI) अगले हफ्ते टीम का ऐलान कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है जहीर खान द्वारा चुनी गई टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के चयनकर्ता ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम, चहल-जायसवाल को किया बाहर, केएल राहुल को दिया मौका