CSK vs GT STATS-match-stats-in-ipl-2024 many records broken

CSK vs GT: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम 143 रन ही बना सकी और 63 रनों से मुकाबला हार गई।

बता दें कि, इस सीजन चेन्नई की लगातार दूसरी जीत रही है। जबकि सीएसके और जीटी (CSK vs GT) के मुकाबले में कई बड़े रिकार्ड्स बने। तो चलिए जानते हैं कि, इस मुकाबले में कौन-कौन से बड़े रिकार्ड्स बने।

Advertisment
Advertisment

CSK vs GT Match STATS:

CSK vs GT STATS: मैच नंबर-7 में बने 10 महारिकॉर्ड, IPL इतिहास के ये सभी कीर्तिमान हुए ध्वस्त 1

1. स्पेंसर जॉनसन ने अब तक दोनों मैचों (ब्रेविस बनाम एमआई, ऋतुराज बनाम सीएसके) में पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने स्पेल की शुरुआत की है। आईपीएल में यह किसी भी गेंदबाज के खिलाफ पहली बार हुआ है।

2. सीएसके ने जीटी के खिलाफ लगातार तीसरी 50+ ओपनिंग साझेदारी की है।

3. ऋतुराज गायकवाड़ गुजरात टाइटंस के खिलाफ

Advertisment
Advertisment

73(48)
53(49)
92(50)
60(44)
26(16)
46(36)

4. आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज

रोब क्विनी
केवोन कूपर
आंद्रे रसेल
कार्लोस ब्रैथवेट
अनिकेत चौधरी
जावोन सियरलेस
सिद्देश लाड
महेश थीक्षाना
समीर रिज़वी

5. उच्चतम स्कोर बनाम गुजरात टाइटंस

218/5 एमआई मुंबई वानखेड़े 2023
207/7 केकेआर अहमदाबाद 2023
206/6 सीएसके चेन्नई 2024 *
197/5 आरसीबी बेंगलुरु 2023

6. राशिद खान ने आईपीएल मैच में एक स्पैल के प्रत्येक ओवर में 10+ रन मात्र 2 मैच में दिए हैं

3 ओवर में 0/44 (16, 13, 15) बनाम सीएसके अहमदाबाद 2023 (फाइनल)
4 ओवर में 2/49 (11, 10, 13, 15) बनाम सीएसके चेन्नई 2024

7. गिल बनाम दीपक चाहर (आईपीएल)
56 गेंदें
79 रन
चार बार आउट
औसत 19.75
स्ट्राइक रेट – 141.07

8. रनों के हिसाब से गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी हार

63 रन बनाम सीएसके चेन्नई 2024
27 रन बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2023
15 रन बनाम सीएसके चेन्नई 2023

9. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की पहली हार।

10. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की लगातार दूसरी जीत।

Also Read: KKR vs SRH मैच में बने कुल 12 बड़े रिकॉर्ड्स, अकेले रसल ने रचे 5 कीर्तिमान, तो ऐसा करने वाली पहली टीम बनी कोलकाता