David Warner suddenly announced his retirement from T20, himself told why he does not want to play cricket anymore

David Warner: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कुछ दिनों पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब इसी कड़ी में उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। वॉर्नर ने यह ऐलान वेस्टइंडीज टीम (West Indies) के साथ खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज के खत्म होने के साथ ही कर दिया है, जिससे सभी फैंस सदमें में आ गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और किस वजह से डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।

David Warner ने किया संन्यास का ऐलान!

David Warner suddenly announced his retirement from T20, himself told why he does not want to play cricket anymore

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में गिने जाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था और अब अचानक अचानक ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल, वॉर्नर ने साल 2024 की शुरुआत में ही पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के साथ ही टेस्ट और वनडे को अलविदा कह दिया था। और उस दौरान ही उन्होंने इस बारे में भी बता दिया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 को अलविदा कह देंगे। ऐसे में वेस्टइंडीज के साथ खेला गया उनका टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनका अंतिम मैच था।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वार्नर ने खेल लिया अपना अंतिम मैच

बता दें कि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने काफी पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने वाले हैं। ऐसे में आज (13 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे मुकाबले के खत्म होने के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना अंतिम मुकाबला खेल लिया है। ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के तीसरे मुकाबले के खत्म होने के बाद जब वॉर्नर से पूछा गया की आज आपने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला खेल लिया। तो इसका जबाव उन्होंने हां में दिया।

वॉर्नर का क्रिकेट करियर

37 वर्षीय डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अब तक कुल 102 टी20 मैचों में 33.70 की औसत से 3067 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 142.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वॉर्नर ने 161 वनडे मैचों में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 97.26 की स्ट्राइक रेट से 22 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 179 रनों का रहा है। टी20 और वनडे की तरह ही टेस्ट में भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने 112 टेस्ट मैचों की 205 पारियों में 8786 रन बनाए हैं। जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: अगर राजकोट में रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, तो लेना पड़ेगा संन्यास, अजीब है इस अनलकी ग्राउंड की अनोखी कहानी

Advertisment
Advertisment