David Warner's big revelation, he was afraid to bat in front of this bowler

David Warner :  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) आज (03 जनवरी ) से पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेल रहे है. डेविड वॉर्नर ने हाल ही में यह फैसला किया है कि वो पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने क्रिकेटिंग करियर से जुड़ा बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें इस गेंदबाज़ के सामने बल्लेबाज़ी करने में डर लगता था. उन्होंने अपने बयान में आगे बताया कि उनके सामने बल्लेबाज़ी करने के दौरान वो थर-थर कांपते थे.

Advertisment
Advertisment

डेल स्टेन को लेकर दिया बड़ा बयान

Dale Steyn

ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस गेंदबाज़ के बारे में बताया जिनके सामने बल्लेबाज़ी करने में उन्हें काफी तकलीफ़ का सामना करना पड़ता था.उन्होंने डेल स्टेन (Dale Steyn) का नाम लेते हुए बताया कि

” बिना किसी शक के मैं डेल स्टेन को सबसे खतरनाक मानूंगा. 2016-17 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुझे और शॉन मार्श को 45 मिनट का सेशन मिलकर निकालना था. उस दौरान मार्श मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि कैसे स्टेन का सामना करना है. स्टेन का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता था. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ स्टेन काफी जबरदस्त स्विंग कराते थे. और हमेशा बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाकर रखते थे.”

सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे है वॉर्नर

David Warner

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी. साल 2009 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने से लेकर अब तक डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के खेले सभी फॉर्मेट में एक मैच विनर खिलाड़ी का रोल निभाया है.

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 2 वर्ल्ड कप, 1 टी20 वर्ल्ड कप और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने में अहम भूमिका निभाई है. आज से सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO: नए साल के दूसरे दिन फैंस को रुला गए विराट कोहली, नम आँखों से लिया ये फैसला