shubman-gill-interview-gt-vs-dc-ipl-2024

Shubman Gill: कोटला में दिल्ली और गुजरात के बीच रोमांचक मैच खेला गया जहाँ शुभमन गिल की टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। गिल की टीम मात्र 4 रन से इस मैच को हार गई। एक समय पर गुजरात ने इस मैच में पकड़ बनाए रखी थी लेकिन बाद में मामला हाथ से फिसल गया। इसी दिल्ली को शानदार जीत के साथ 2 अंक भी प्राप्त हुए। वहीं, गुजरात की हार के बाद शुभमन गिल थोड़े गुस्से में दिखाई दिए। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है?

हार के बाद इनपर फूटा Shubman Gill का गुस्सा

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) थोड़े तमतमाए अंदाज में दिखाई दिए। उनका गुस्सा कुछ गेंदबाजों पर भी फूटा जबकि उन्होंने एक सवाल के जवाब में अपना झल्लाहटपन दिखाया।

Advertisment
Advertisment

गिल कहते हैं कि आज का खेल बहुत अच्छा हुआ लेकिन हार उन्हें नसीब हुई। सभी ने अच्छा खेल दिखाया। अंत तक ये नहीं सोचा गया था कि हार मिलेगी। जब आप 224 रनों का पीछा कर रहे हों, तो योजनाओं के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। आपको बस जाकर रन बनाना है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) आगे कहते हैं कि ज्यादा स्कोर बनने में कुछ खिलाड़ियों की अहम भूमिका होती है लेकिन सबने अपना विकेट खोया। एक समय हमने सोचा था कि हम उन्हें 200-210 तक रोक पाएंगे, लेकिन हमने आखिरी 2-3 ओवरों में कुछ अतिरिक्त रन दिए।

बता दें कि आखिरी तीन ओवर में नूर अहमद, मोहित शर्मा और साईं किशोर ने मिलकार 67 रन लुटाए। गिल ने इन तीनों को ही चेताया है।

मैदान पर भी बोले गिल

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दिल्ली के स्टेडियम को भी हार का दोषी ठहराया लेकिन इशारों में। उनका कहना है कि यह एक छोटा सा मैदान है, जब हम पीछा करने निकले तो हमने इसी बारे में बात की।

Advertisment
Advertisment

गिल आगे कहते है कि निष्पादन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, यदि कोई सेट बल्लेबाज या फिनिशर है, तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर विकेट में कुछ है तो ठीक है, लेकिन इस तरह की पिचों पर, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी सभी योजनाओं को पूरी तरह से क्रियान्वित करें, चाहे वह यॉर्कर हो या विविधता।

ऐसा रहा मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कप्तान पंत ने 88 जबकि अक्षर ने 66 रन बनाए। वहीं, गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन ने 65 जबकि मिलर ने 55 रनों की बड़ी पारी खेली। बावजूद इसके दिल्ली 220 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना पाई।

ये भी पढें: ‘अपनी बहन का रिश्ता दे दो’, बाबर आज़म के फैंस पर भड़की ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, पाक कप्तान से शादी कराने की दी सलाह