DC VS GT

DC VS GT : आज (24 अप्रैल) को आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC VS GT) के बीच में सीजन का 40वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ़ से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उप-कप्तान अक्षर पटेल (Akshar Patel) की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए.

225 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम की तरफ़ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने टीम के लिए पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिनअंत में राशिद खान और डेविड मिलर की विस्फोटक पारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने मुक़ाबला 4 रन से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

DC VS GT : मैच हाइलाइट्स

DC VS GT

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • अज़मत की पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका जड़ा.
  • पहले ही ओवर में राशिद खान ने फ़्रेज़र-मैकगर्क का कैच 4 रन के स्कोर पर छोड़ा.
  • सचिन वारियर के ओवर में फ़्रेज़र-मैकगर्क ने एक चौका और एक छक्का लगाया.
  • वारियर ने फ़्रेज़र-मैकगर्क को पारी के चौथे ओवर में 23 के निज़ी स्कोर पर आउट किया.
  • चौथे ओवर में सचिन वारियर ने पृथ्वी शॉ को 11 रन के निज़ी स्कोर पर आउट किया.
  • सचिन वारियर ने पारी के छठे ओवर में मात्र 1 रन दिए और शाई होप को 5 के निज़ी स्कोर पर आउट किया.
  • पॉवरप्ले के समाप्त होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • अज़मत ने पारी के सातवें ओवर में मात्र 5 रन दिए.
  • राशिद खान के पहले ओवर में अक्षर पटेल ने छक्का लगाया.
  • नूर अहमद ने मुक़ाबले में कराए अपने पहले ओवर में 9 रन दिए.
  • राशिद खान ने पारी के 10वें ओवर में 12 रन दिए.
  • नूर अहमद के ओवर में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने 13 रन बनाए.
  • 12वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया.
  • राशिद खान ने 13वें ओवर में मात्र 6 रन दिए.
  • 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • 15 ओवर के अंत में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • मोहित शर्मा के 16वें ओवर में ऋषभ पंत ने 2 छक्के लगाए.
  • नूर अहमद ने पारी के 17वें ओवर में अक्षर पटेल को 66 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • मोहित शर्मा ने पारी के 18वें ओवर में 14 रन दिए.
  • पारी के 19वें ओवर में साई किशोर के ओवर में ऋषभ पंत ने 22 रन बनाए.
  • मोहित शर्मा के अंतिम ओवर में ऋषभ पंत ने 31 रन दिए.
  • 20 ओवर के अंत में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन था.
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पारी में 18 चौके और 16 छक्के लगाए.

गुजरात टाइटंस की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • खलील अहमद की पहली गेंद पर साहा ने चौका लगाया.
  • एनरिच नॉर्टजे ने शुभमन गिल को 6 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के तीसरे ओवर में साहा ने खलील अहमद को 17 रन जड़े.
  • चौथे ओवर में एनरिच नॉर्टजे की गेंद पर साई सुदर्शन ने 2 चौके लगाए.
  • रसिख सलाम ने पारी के 5वें ओवर में 10 रन दिए.
  • छठे ओवर में मुकेश कुमार ने मात्र 7 रन दिए.
  • पॉवरप्ले के अंत में गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन थे.

7 से 15 ओवर का हाल

  • अक्षर पटेल ने पारी के 7वें ओवर में 4 रन दिए.
  • कुलदीप यादव ने पारी के 8वें ओवर में 8 रन दिए.
  • साई सुदर्शन ने पारी के 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने सामने 13 रन बनाए.
  • पारी के 10वें ओवर में साहा को 39 के स्कोर पर कुलदीप ने पवैलियन भेजा.
  • साई सुदर्शन ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • अक्षर पटेल ने अज़मत को 1 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • कुलदीप यादव ने पारी के 12वें ओवर में 10 रन दिए.
  • रसिख सलीम ने पारी के 13वें ओवर में साई सुदर्शन को 65 रन के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • मुकेश कुमार के 14वें ओवर में 12 रन दिए.
  • रसिख सलीम ने पारी के 15वें ओवर में शाहरुख़ खान को 8 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • 15 ओवर के अंत में गुजरात टाइटंस का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन था.

दिल्ली कैपिटल्स ने रन से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • कुलदीप यादव ने पारी के 16वें ओवर में राहुल तेवतिया को 4 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • डेविड मिलर ने एनरिक नॉर्टजे के ओवर में 3 छक्के और 1 चौके लगाए.
  • डेविड मिलर ने मात्र 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया.
  • पारी के 18वें ओवर में डेविड मिलर को मुकेश कुमार ने 55 रन पर आउट किया.
  • मुकेश कुमार ने पारी के 18वें ओवर में 12 रन दिए.
  • रसिख सलीम ने 19वें ओवर में साई किशोर को 13 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने मुक़ाबला 4 रन से अपने नाम किया.

यह भी पढ़े : IPL 2024 से पहले इस खिलाड़ी का था भौकाल, लेकिन टूर्नामेंट में हुआ फुस्स, अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी