Despite excellent form, KL Rahul left out of T20 World Cup, this dangerous wicketkeeper will replace him in the team

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लगातार मैचों में उनका बल्ला आग बरसाता दिखाई दे रहा है, जिस वजह से कई फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में मौका दिया जा सकता है।

हालांकि ऐसा हो पाना पूरी तरह से असंभव दिखाई दे रहा है, क्योंकि उनकी जगह एक अन्य विकेटकीपर की टीम में जगह ऑलमोस्ट पक्की हो गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो केएल राहुल (KL Rahul) का पत्ता काटने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

रन बनाने के बावजूद KL Rahul को मौका मिलना मुश्किल

Despite excellent form, KL Rahul left out of T20 World Cup, this dangerous wicketkeeper will replace him in the team

दरअसल, आईपीएल 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक कुल सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 40.86 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 286 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने दो बेहतरीन अर्धशतक भी जड़ा है। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 82 रनों का है। साथ ही लगभग हर पारी में उन्होंने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई है।

यही वजह है कि कई फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका दिया जा सकता है। लेकिन ऐसा होना मुश्किल है, क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह लगभग तय हो गई है।

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

बताते चलें कि ऋषभ पंत ने इस आईपीएल सीजन 8 मैचों में करीब 150 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है। साथ ही वह लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर मैच का रुख बदल सकते हैं, जिस वजह से उन्हें बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ज्यादा तवज्जो दी जा सकती है। वहीं पंत के अलावा बैकअप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) या दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी मौका दिया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) का खेलना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन

इस सीजन संजू सैमसन ने अब तक 7 मैचों में 155.05 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं और साथ ही इस बीच उनके बल्ले से तीन बेहतरीन अर्धशतक निकले हैं। वहीं उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने इस सीजन 6 पारियों में 205.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं, जिसमें दो दमदार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान तीन बार वह नाबाद रहे हैं।

ऐसे में अगर किसी अन्य विकेटकीपर को बैकअप के तौर पर मौका दिया जाएगा तो इन दोनों में से किसी को मौका मिल सकता है। हालांकि जब तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी अनुमान लगाना मुश्किल है

यह भी पढ़ें: इस भारतीय ऑलराउंडर का करियर हुआ खत्म, 23 की इकोनॉमी से लुटा रहा है रन, अब कभी टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका