Dewald Brevis did not call De Villiers or Kohli but this Pakistani player as his favorite batsman.

Dewald Brevis: ज्यादातर युवा बल्लेबाजों के पंसंदीदा बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली( Virat Kohli)  एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) होते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के 20  वर्षीय बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने किसी और ही बल्लेबाज को पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स  बैंग्लोर के लिए आईपीएल खेल चुके ब्रेविस ने अपना पसंदीदा खिलाड़ी  किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को बताया है।

बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस में फैंस डीविलियर्स की छवि देखते हैं, लेकिन ब्रेविस अपना आदर्श किसी और को मानते हैं। डीविलियर्स की तरह ही आसानी से लंबे- लंबे छक्के लगा लेते हैं। ब्रेविस इस सीजन भी मुंबई इंडियंस की ओऱ से खेलते हुए दिखाई देंगे। ब्रेविस अफ्रीका के लिए उन्होंने सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उऩ्होंने सिर्फ 5 रन बनाया है।

Advertisment
Advertisment

बाबार आजम को बताया पसंदीदा खिलाड़ी

डेवाल्ड ब्रेविस ने डिविलियर्स या कोहली को नहीं बल्कि इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बताया अपना फेवरेट बल्लेबाज 1

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बताया है। उनके पसंदीदा खिलाड़ी भारत के विराट कोहली या उनके ही देश के एबी डिबिलियर्स नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबार आजम (Babar Azam) हैं। SA20 टूर्नामेंट में MI केपटाउन के लिए खेलते समय ब्रेविस से यह सवाल पूछा गया था। तब उन्होंने बाबर आजम का नाम लिया था।

जोहान्सबर्ग में जन्मे 20 साल क्रिकेटर ने SA20 लीग के 10 मैचों में 18.75 के औसत और 140.18 के स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए, जिसमें नाबाद 66 रन का शीर्ष स्कोर शामिल है।   इसके अलावा आईपीएल के 7 मैचों की 7 पारियों में 161 रन बनाए हैं। औसत 23 और स्ट्राइक रेट 142 का रहा है। वह आईपीएल में 14 चौके और 11 छक्के भी लगा चुके हैं।

खराब दौर से गुजर रहे बाबर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबार आजम (Babar Azam) इन दिनों खराब दौर से  गुजर रहे हैं। विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर हुए आजम का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है।29 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 21 की औसत से 126 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा और उन्होंने 42.60 के औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल थे। आजम का अगला काम 2024 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) होगा, जहां वह पेशावर जाल्मी की कप्तानी करेंगे।

Advertisment
Advertisment

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों की  17 पारियों में 583 रन बनाए हैं। औसत 36 और स्ट्राइक रेट 67ः47 का रहा है। उऩके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी निकला है। लिस्ट ए के मैचों की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों 619 रन बनाए हैं। औसत 44.21 और स्ट्राइक रेट 96.71 का रहा है। इस  फॉर्मेट में भी उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकला  है। इसके अलावा टी20 के 56  मैचों की 53 पारियों मे 1210 रन बनाए हैं। औसत 24.69 और स्ट्राइक रेट 141.02 का रहा है। ब्रेविस के बल्ले से इस फॉर्मेट में भी एक शतक और 3 अर्धशतक निकल चुका है।

यह भी पढ़ेंःरोहित-कोहली आउट, हार्दिक का दोस्त बना कप्तान, तो एक साथ 8 खिलाड़ियों का डेब्यू, WTC Final 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित