Dhruv Jurel shocking reply after sunil gavaskar compared him with ms dhoni

Dhruv Jurel: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई। टीम इंडिया (Team India) ने इसे 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में मेजबान टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। उनमें से एक ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) रहे। उनकी बैटिंग और विकेटकीपिंग को देखकर महान सुनिल गावस्कर ने युवा खिलाड़ी की तुलना एमएस धोनी से कर डाली। अब इसपर जुरेल ने चौंकाने वाला बयान दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

Dhruv Jurel ने एमएस धोनी से तुलना पर कही ये बात

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। उन्होंने इस सीरीज में बल्ले और ग्लव्स दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अपने चयन को बिल्कुल सही साबित किया। जुरेल को देखकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से की थी। हालांकि इस सम्मान को जुरेल ने सम्मानपूर्वक ठुकरा दिया। दरअसल 15 फरवरी को एक कार्यक्रम में मौजूद इस 23 वर्षीय युवा ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया। जुरेल ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“एमएस धोनी सर के साथ मेरी तुलना करने के लिए सुनील गावस्कर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूं कि धोनी सर ने जो किया है, उसे कोई दोहरा नहीं सकता। धोनी हमेशा एक ही थे, हैं और रहेंगे। जहां तक मेरी बात है,  मेरे लिए, मैं सिर्फ ध्रुव जुरेल बनना चाहता हूं” 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करना चाहती थी मुंबई इंडियंस, लेकिन रोहित शर्मा ने दिया जीवनदान

सुनिल गावस्कर ने Dhruv Jurel को लेकर कही थी ये बात

जब भी कोई युवा क्रिकेटर विश्व क्रिकेट में अपनी चमक बिखेरता है, तो लोगों के बीच किसी अन्य दिग्गज क्रिकेटर से उसकी तुलना होने लगती है। क्रिकेट जगत में ऐसा होना आम बात है। ऐसी ही एक तुलना इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर हुई थी। भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सुनिल गावस्कर ने एमएस धोनी से तुलना करते हुए उन्हें लेकर कहा था,

“जब एमएस धोनी, ध्रुव जुरैल की उम्र के थे तो उन्होंने भी इस तरह की स्थिति का एहसास था और इसलिए मैंने कहा था कि जुरैल भी धोनी की तरह हैं, लेकिन कोई एमएस धोनी नहीं बन सकता है। एमएस धोनी सिर्फ एक ही हैं, लेकिन ध्रुव जुरैल ऐसा कर सकते हैं।”

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा था Dhruv Jurel का प्रदर्शन

पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कमाल का प्रदर्शन कर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे। इसका इनाम उन्हें मिला और टीम इंडिया की तरफ से जुरेल को डेब्यू करने का अवसर मिला। इस 23 वर्षीय क्रिकेटर ने उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की चार पारियों में 63.33 की लाजवाब औसत के साथ 190 रन ठोके थे। साथ ही विकेटकीपिंग में भी कमाल करते हुए जुरेल ने 5 कैच और 2 स्टंप अपने नाम किए थे।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो है ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बन जाता है जीरो, हर मैच में होता है फ्लॉप