IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए सफर काफी मिला-जुला रहा है. आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक हुए 2 मुक़ाबलों में से एक मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत हासिल हुई है, वहीं एक मुक़ाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच सीजन ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के क्रिकेट समर्थकों के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है क्योंकि टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 के बीच सीजन में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे दिनेश कार्तिक

IPL 2024

38 वर्षीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इस बात के संकेत दिए है कि वो अब आईपीएल 2024 के सीजन के बाद इंटरनेशनल समेत आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ का संन्यास लेना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है.

IPL 2024 के सीजन में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेली दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. दिनेश कार्तिक ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 26 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली थी वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए दूसरे मुक़ाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम को मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई थी. दिनेश कार्तिक की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक यह दिग्गज खिलाड़ी नाबाद है.

IPL क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है दिनेश कार्तिक की गिनती

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूदा समय में उन खिलाड़ियों के लिस्ट में आते है तो जो आईपीएल (IPL) क्रिकेट में साल 2008 से खेल रहे है. आईपीएल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने कई टीमों का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की कप्तानी भी की है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अब तक 244 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 26 की अधिक की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 4582 रन बनाए है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विराट कोहली की जगह हथियाने आ रहा ये खतरनाक बल्लेबाज, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सीधे करेगा डेब्यू