Dravid went crazy after seeing Cheteshwar Pujara's innings in Ranji, said that now the doors of return are closed for you.

Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  का 2023-24 सीजन कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया का दरबाजा खोल रही है। हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल। मेघालय के अग्नि चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड पारी खेलकर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की नजर में जरूर आ  गए है, लेकिन भारत के अनुभावी खिलाड़ियों का प्रदर्शन आशा के अनुरुप नहीं होने के कारण द्रविड़ सोच रहे होंगे अब इनकी वापसी टीम इंडिया में  संभव नहीं है।

टीम इंडिया के टेस्ट मैचों में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
का रणजी (Ranji)सीजन  औसत जा रहा है।  महाराष्ट्र के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से खेलते  हुए पुजारा 3 रन बनाकर आउट  हो गए। उनके इस प्रदर्शन के बाद से पुजारा की वापसी की डगर और मुश्किल हो गई है।

Advertisment
Advertisment

वापसी की डगर में युवा बने रोड़ा

रणजी में चेतेश्वर पुजारा की पारी देख सनक गया द्रविड़ का माथा, कहा कि अब तुम्हारे लिए वापसी के दरवाजे बंद 1

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में धमाकेदार शुरुआत करने वालेचेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का प्रदर्शन अभी तक टीम में वापसी दिलाने के लायक नहीं रहा। अपने पहले ही मैच में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक 243 रन बनाने वाले पुजारा को स्टार्ट तो मिला लेकिन बड़ी खेल पाने में नाकाम साबित हुए।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच से पहले तक रणजी के चार मैचों की 6 पारियों में 535 रन बनाए हैं।  लेकिन बढ़ती उम्र के चलते वापसी के लिए इतना काफी नहीं लग रहा है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट  युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाह रही है। ऐसे में पुजारा को लगातार बड़ी पारियां खेलकर ही टीम में जगह बना सकते हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना चुके हैं 20 हजार रन

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी भले ही मुश्किल लग रही है, लेकिन इस सीजन पुजारा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा ने 20 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। ऐसा करने वाले पुजारा केवच चौथे भारतीय बने हैं।

Advertisment
Advertisment

सबसे  पहले फर्स्ट क्लास में 20 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज सुनिल गवास्कर थेष उसके बाद यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड ने करके दिखाया  है। इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा दूर दूर तक दिखाई नहीं देते हैं।

आखिरी बार WTC  में भारत के लिए खेले थे

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आखिरी बार भारतीय टीम के लिए WTC 2023 के फाइनल में खेले थे। जहां उनके बल्ले से कुछ ख़ास रन नहीं निकले थे और उससे पहले भी वह काफी अरसे से फ्लॉप होते चले आ रहे थे। जिस वजह से मैनेजमेन्ट ने उन्हें ड्राप कर दिया था।

यह भी पढ़ेंःशुभमन गिल ने खेल लिया अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच, अंतिम 3 टेस्ट के लिए ये बुढ़ा खिलाड़ी करेगा रिप्लेस