Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 को आयोजित किया जा रहा है और इस मेगा इवेंट का हर एक मैच बहुत ही अधिक रोमांचक हो रहा है। आईपीएल के इस सत्र में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं और खास बात यह है कि, इस लीग में अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है।

एक ओर जहां इस लीग में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी टीम की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा रहा है। इस समय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw को नहीं मिल रही है प्लेइंग 11 में जगह

Prithvi Shaw

अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में तो इन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आईपीएल के पिछले सत्र में इनका बल्ला कुछ खामोश रहा और इसी वजह से उस सीजन में भी इन्हें कई मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में कहा जा रहा है कि, इस सत्र में उनकी फिटनेस भी कुछ बेहतर नहीं है और इसी वजह से वो टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।

इस वजह से रिकी पोंटिंग नहीं दे रहे हैं Prithvi Shaw को जगह

कहा जा रहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दरमियान रिश्ते कुछ बेहतर नहीं हैं और दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते हैं। रिकी पोंटिंग ने कुछ समय पहले कहा भी था कि, ये टीम के साथ अभ्यास नहीं करते हैं और अपने सीनियर की बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। इसके साथ ही कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया था कि, मेंटर सौरव गांगुली और कप्तान ऋषभ पंत भी इनके बर्ताव से खुश नहीं हैं।

इस वजह से वाशिंगटन सुंदर को नहीं मिल रही है जगह

अगर बात करें सन राइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की तो ये अपनी टीम के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद टीम समीकरण में इनकी जगह नहीं बन रही है। माना जा रहा है कि, वाशिंगटन सुंदर एक ऑफ स्पिनर हैं और हैदराबाद के पास ऑफ स्पिनर के विकल्प के रूप में पहले से ही एडम मार्करम और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 बल्लेबाजों का किया करियर बर्बाद, टी20 वर्ल्ड कप में मध्यक्रम बल्लेबाज का देख रहे थे सपना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...