bangladesh captain shakib al hasan returns back to bangladesh

Captain: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से वर्ल्ड कप (World Cup) खेल रही सभी टीमें भारत आई हुई हैं और सभी टीमों ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। मगर उन्हीं टीमों से एक टीम बांग्लादेश की भी है, जिसने 2023 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ 1 ही मुकाबले में जीत हासिल हुई है, जिस वजह से लगातार 3 मुकबलों में मिली हार से परेशान होकर टीम के कप्तान (Captain) साकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वापस अपने देश लौट गए हैं। तो आइए जानते हैं की आखिर बांग्लादेशी कप्तान को किस वजह से ऐसा फैसला लेना पड़ा है।

लगातार 3 हार से परेशान होकर अपने घर लौटे बांग्लादेशी Captain

bangladesh captaian shakib al hasan

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेशी टीम की कमान साकिब अल हसन के हाथों में हैं, जहां वह ना तो कप्तानी से और ना ही अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को जीत दिला पा रहे हैं जिस वजह से उनकी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। बांग्लादेशी टीम ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ 1 ही मुकाबले में जीत हासिल हुई है, वहीं बाकि के चार मुकबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जिस वजह से कप्तान साकिब अल हसन ने वापस बांग्लादेश जाकर ट्रेनिंग करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश लौटे साकिब अल हसन

बांग्लादेशी टीम को अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है जिस वजह से इस तीन दिन के गैप में उन्होंने मेंटोर नजमुल आबेदीन फहीम के साथ बांग्लादेश जाकर ट्रेनिंग करने का फैसला किया है। बांग्लादेशी टीम के मेंटोर ने कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा,

“भले ही बांग्लादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी, मगर मैं चाहता हूँ की कप्तान साकिब टीम को लीड करें और शानदार प्रदर्शन दिखाएं, जिस वजह से मैं उनके साथ आया हूं और उनके सारे ट्रेनिंग सेसन में उनका साथ दूंगा।”

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड मैच से पहले आई रुला देने वाली खबर, भयंकर बीमारी से पीड़ित हुआ 17 शतक जड़ने वाला स्टार ऑलराउंडर