faf du plessis statement after loss vs rr in ipl 2024

फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच जयपुर के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 183 रन बनाने में सफल रही। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर ने 5 गेंद रहते ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार है।

जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर बनी हुई है। बता दें कि, इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 72 गेंदों में 113 रन बनाए। लेकिन इसके बाद आरसीबी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, आरसीबी टीम को मिली एक और हार के बाद टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) नाराज दिखे और उन्हें काफी गुस्से में देखा गया।

Advertisment
Advertisment

फाफ डुप्लेसिस दिखे नाराज

‘विराट ने जो किया..’, शर्मनाक हार के बाद तमतमा गए फाफ डुप्लेसिस, कोहली पर लगाया धीमा खेलने का आरोप! 1

आरआर के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “मुझे लगता है कि पहली पारी में हमें विकेट मुश्किल लगा। मैंने सोचा कि 190 एक अच्छा स्कोर था। मुझे लगता है कि हम अधिकतम 10-15 रन जोड़ सकते थे। उनके स्पिनरों ने (बीच के ओवरों में) अच्छी गेंदबाजी की। पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला अच्छा था। ओस के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि विराट आखिरी छोर पर अच्छा खेल रहे थे। ग्रीन जैसे खिलाड़ी के आने से आप आखिरी ओवरों में अधिकतम रन बनाना चाहते हैं। हमने जितना हो सके जोर लगाने की कोशिश की। लेकिन स्पिनरों के खिलाफ हिट करना मुश्किल था। सीमर्स को हिट करना आसान था। पिच निश्चित रूप से बेहतर हो गई थी।” प्लेसिस के इस बयान से लगता है किम वह कोहली की धीमी बल्लेबाजी से काफी नाराज दिखे।

स्पिनरों की रही खराब गेंदबाजी – प्लेसिस

इस मुकाबले में आरसीबी टीम की स्पिन गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। जिसके चलते प्लेसिस ने कहा कि, “आप इसे महसूस कर सकते थे। गेंद अच्छी तरह से स्किड कर रही थी। पहले चार ओवरों में हम बेहतरीन थे। मुझे लगता है कि उस 20 रन (डागर के) ओवर ने गति छीन ली और दबाव वापस हम पर आ गया। मैक्सवेल को गेंदबाजी नहीं करने का कारण यह था कि सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। इसलिए शुरुआत में बाएं हाथ के स्पिनर के पास गए।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि क्रीज पर दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ, बाएं हाथ के स्पिनर के पास गए और बाद में लेग स्पिनर (हिमांशु शर्मा) को आक्रमण में लाया। रक्षात्मक होने का कोई मतलब नहीं था, हमें विकेट की जरूरत थी। जब हमने जयसवाल को आउट किया तो मुझे मैक्सवेल के पास जाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। क्षेत्ररक्षण औसत था। हमने इस बारे में बात की है, हम काम करेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। कैच की चिंता नहीं, बात मैदान पर तीव्रता दिखाने की है।”

5 मैचों में मात्र 1 जीत मिली है आरसीबी को

आईपीएल 2024 में भी आरसीबी टीम का प्रदर्शन अबतक काफी खराब रहा है। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर अभी 8वें स्थान पर है। आईपीएल 2024 में अबतक आरसीबी मात्र 1 मैच जीत पाई है और टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब आरसीबी को अब अपना 6वां मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 11 अप्रैल को खेलना है।

Also Read: रोहित-कोहली की बढ़ी टेंशन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट हुआ भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, हर बॉल कराता 160kmph