Fans created ruckus after Virat Kohli took a stunning catch watch the video

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मैच की अगर बात करें तो आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम को चौथा और सबसे बड़ा झटका लग चुका है। कप्तान शिखर धवन पवेलियन लौट चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लिया। बड़ा शॉट खेलने गए इस खिलाड़ी का विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन कैच लपका। इसपर स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर बवाल काटा।

Virat Kohli के कैच लेने पर स्टेडियम में मचा कोहराम

Virat Kohli
Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में टक्कर है। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब ने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान शिखर धवन जो अब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, वह 45 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से आई नहीं। लॉन्ग ऑफ पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोई गलती नहीं और इसे आसानी से लपक लिया। इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों के शोर से पूरा कोहराम मच गया। कोहली ने भी इशारा कर बताया कि और जोर से हल्ला मचाओ!

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या के बाद विराट कोहली भी हुए फैंस के गुस्से का शिकार, ‘चीटर-चीटर’ के नारे लगाकर किया गया ट्रोल

आरसीबी के विरुद्ध मुश्किल में पंजाब किंग्स

25 मार्च को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने है। टॉस जीता बेंगलुरु की टीम ने और उन्होंने पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले खेलने आई इस टीम ने अपना पहला विकेट 17 रनों पर गंवा दिया। जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 25 रनों का योगदान दे सके। कप्तान शिखर धवन 45 रन बनाकर विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों लपक लिए गए। पंजाब ने 98 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: विदेशी खिलाड़ियों से भी खतरनाक है MI का ये गेंदबाज, लेकिन नीता अंबानी ने कभी नहीं दिया कोई भाव