Fate of Avesh Khan and Mayank Yadav open, call in Team India for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की अगुवाई में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिस टीम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के स्टार आवेश खान (Avesh Khan) और मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी शामिल किया गया है।

लेकिन इस टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह नहीं दिया गया है। साथ ही इस टीम में कई अन्य चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम आई सामने

Fate of Avesh Khan and Mayank Yadav open, call in Team India for T20 World Cup 2024

 

दरअसल, 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जो टीम सामने आई है वह बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी की गई टीम नहीं है। बल्कि इसका ऐलान स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने किया है, जिसमें उन्होंने आवेश खान और मयंक यादव के अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी मौका दे दिया है। मगर उनकी टीम में हार्दिक पांड्या अपनी जगह नहीं बना सके हैं, जोकि फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला है।

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने नहीं दिया हार्दिक को टीम में मौका

बता दें कि जैसे-जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे कई दिग्गजों द्वारा उनकी टीम का ऐलान किया जा रहा है। इस कड़ी में स्टार स्पोर्ट्स के जरिए हरभजन सिंह ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को मौका दिया है।

मालूम हो कि इस आईपीएल सीजन हार्दिक ने अब तक सिर्फ 151 रन बनाए हैं और साथ ही सिर्फ 4 विकेट ही चटका सके हैं। वहीं दुबे ने 311 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा उनकी टीम में शामिल मयंक यादव ने 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं और आवेश खान ने 8 विकेट चटकाए हैं। बताते चलें कि आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान किए जाने में अभी थोड़ा समय बाकी है।

हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: WWE Draft 2024: मैच कार्ड और दो दिनों के तगड़े एक्शन को भारत में कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं? जानिए महत्वपूर्ण डिटेल्स