For this reason, in the very first match, captain Rishabh Pant dropped Prithvi Shaw from the playing eleven

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 454 दिनों के बाद मैदान पर वापसी कर ली है। पंत ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलते हुए क्रिकेट में वापसी की है और वापसी के साथ ही उन्होंने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एग्जिट करा दिया है।

तो आइए जानते हैं आखिर किस वजह से दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC VS PBKS) के बीच जारी मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया है।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant ने की मैदान पर वापसी

For this reason, in the very first match, captain Rishabh Pant dropped Prithvi Shaw from the playing eleven

दरअसल, साल 2022 के बाद से ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रिकेट से दूर चल रहे थे। लेकिन अब उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है और अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 13 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली है। मगर वापसी करते ही उन्होंने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है, जिससे सभी फैंस हैरानी में हैं। लेकिन उनका प्लेइंग 11 से बाहर जाना पहले से ही तय था।

इस वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने पृथ्वी शॉ

बता दें कि बीते आईपीएल सीजन पृथ्वी शॉ ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी की थी, जिस वजह से उन्हें बीते सीजन भी सभी मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला था। इस कड़ी में अब उन्हें पहले मुकाबले में भी प्लेइंग ११ का हिस्सा नहीं बनाया गया है। साथ ही बीते आईपीएल सीजन (IPL Season 16) के बाद से वह एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं।

ऐसे में उन्हें मौका देना ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को परेशानी में डाल सकता था। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पृथ्वी शॉ के बल्ले से 8 मैचों में सिर्फ 106 रन निकले थे। यही कारण हो सकता है कि उन्हें मौका नहीं दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर

24 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अब तक 71 आईपीएल मैचों में 23.86 की मामूली औसत और 145.78 के स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 339 रन बनाए हैं। वहीं 6 वनडे में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं। हालांकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अभी भी खाता नहीं खोल सके हैं। उन्होंने अपना पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2021 में खेला था।

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जारी मुकाबले का हाल

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Delhi Capitals VS Punjab Kings) के बीच जारी मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बनाए हैं। इस दौरान दिल्ली ने 9 विकेट गंवाए हैं। दिल्ली की ओर से साई हॉप (33) और अभिषेक पोरेल (32) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 175 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने काफी अच्छी शुरुआत की है और खबर लिखे जाने तक बिना कोई नुकसान 3 ओवरों में 34 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘इतनी जल्दबाजी इंडिया के लिए खेलने के लिए भी दिखा देता…..’ वापसी मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, तो फैंस ने देशभक्ति पर उठाए सवाल