For which birth is Agarkar taking revenge from these 3 young players, Rohit-Bumrah failed in talent, still do not give chance

अगरकर (Agarkar): टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें अबतक 2 मैच खेले जा चुकें हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 जनवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे घरेलु सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियो को मौका नहीं मिल रहा है।

वहीं, आज हम 3 ऐसे युवा खिलाड़ियों की बात करेंगे जो की रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से ज्यादा टैलेंटेड हैं। लेकिन इसके बाद भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं देते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन 3 युवा खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के बाद भी मौका नहीं दे रहे हैं Agarkar

इन 3 युवा खिलाड़ियों से कौन से जन्म का बदला ले रहे अगरकर, टैलेंट में रोहित-बुमराह फेल, फिर भी नहीं देते मौका 1

एन जगदीसन (N Jagadeesan)

इस लिस्ट में पहले नाम तमिलनाडु के 28 वर्षीय बल्लेबाज एन जगदीसन (N Jagadeesan) हैं। एन जगदीसन लगातार घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है।

एन जगदीसन रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक एन जगदीसन ने इस सीजन 5 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 6 पारियों में 135 की औसत से 679 रन बनाए हैं। इन 6 पारियों में एन जगदीसन के नाम 2 शतक शामिल है। जिसमें एक तिहरा शतक भी है।

आकाश चौधरी (Akash Choudhary)

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम 24 साल के तेज गेंदबाज आकाश चौधरी का है। आकाश चौधरी घरेलु क्रिकेट में मेघालय टीम की तरफ से खेलते हैं। आकाश चौधरी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अबतक इस सीजन 4 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 132 ओवर गेंदबाजी की है और 31 विकेट झटके हैं। आकाश चौधरी रणजी ट्रॉफी में 11.52 की औसत से गेंदबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 2 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार 4 विकेट झटके हैं।

Advertisment
Advertisment

रिकी भुई (Ricky Bhui)

वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम भोपाल के 27 वर्षीय बल्लेबाज रिकी भुई का है। रिकी भुई भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। बता दें कि, रणजी ट्रॉफी 2023-24 में रिकी भुई रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। उन्होंने अबतक 6 मैचों की 9 पारियों में 85 की औसत से 773 रन बनाए हैं। रिकी भुई ने रणजी के इस सीजन में अबतक 4 शतक लगा चुकें हैं।

Also Read: द्रविड़ ने कराई धोनी की वापसी, 3 विकेटकीपर, तो 5 खतरनाक गेंदबाजों को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई खतरनाक टीम इंडिया