Gautam Gambhir kkr mentor

Gautam Gambhir: हाल ही में वर्ल्ड कप (World Cup) की समापत्ति हुई थी जहां फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। जिससे सभी फैंस काफी दुःखी थे। मगर अब सभी फैंस ने उस गम को भुलाकर आईपीएल की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें उनके सभी चहिते खिलाड़ी एक साथ खेलते दिखाई देंगे। इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भी घर वापसी हो गई है और उन्होंने केकेआर से जुड़ते ही टीम में कई बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए हैं।

तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर बने केकेआर के मेंटोर

Gautam Gambhir

कोलकाता नाईट राइडर्स को 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं। दरअसल, गंभीर ने आईपीएल 2022 में बतौर मेंटोर लखनऊ सुपर जाइंट्स को ज्वाइन किया था जिसके बाद अब उन्होंने साल 2024 आईपीएल से पहले उनका साथ छोड़कर अपनी पुरानी टीम केकेआर को ज्वाइन कर लिया है, जहां वह मेंटोर की भूमिका निभाने वाले हैं।

मेंटोर बनते ही गौतम गंभीर ने लिया बड़ा एक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर ने केकेआर के मेंटोर पद की जिम्मेदारी लेने के साथ ही उन्होंने टीम से पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन खिलाड़ियों में लिटन दास, शाकिब अल हसन, डेविड वीसे, टिम साउदी और उमेश यादव का नाम शामिल है। जो अब आईपीएल 2024 में कोलकाता की ओर से खेलते नहीं दिखेंगे।

शाकिब अल हसन समेत पांच खिलाड़ी बाहर!

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अगले महीने दिसंबर में खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान सभी आईपीएल टीमों को 26 नवंबर तक अपने सभी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। जिसके लिए कई टीमों ने अपनी लिस्ट शेयर कर दी है।

Advertisment
Advertisment

उन टीमों में केकेआर का भी नाम शामिल है जिसने अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है, जिसमें शाकिब अल हसन, डेविड वीसे, टिम साउदी, लिटन दास और उमेश यादव का नाम शामिल है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस लिस्ट को जारी नहीं किया गया है जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़ें: सभी टीमें ये 5-5 खिलाड़ी कर रहे रिलीज, अब IPL 2024 में नजर नहीं आएंगे ये 50 खिलाड़ी