Gautam Gambhir was defrauded of Rs 5.75 crore, now Deepak Hooda created havoc in Rajasthan Premier League, made a world record by scoring 54 runs on 11 balls.

Gautam Gambhir : दीपक हुड्डा इस समय राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग ( Rajasthan Premier League) में जांबाज कोटा चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आ रहे है। दीपक हुड्डा वही खिलाड़ी है जिन्होंने गौतम गंभीर को इस साल 5.75 करोड़ का चूना लगाया था लेकिन हाल ही में दीपक ने ऐसा कारनामा किया है जिसे देख सब लोगो की आंखे फटी की फटी रह गई।

राजस्थान प्रीमियर लीग में कर रहे है जबरदस्त प्रदर्शन

कल शाम को राजस्थान प्रीमियर लीग का 11वा मुकाबला भिलवाड़ा बुल्स और जांबाज कोटा चैलेंजर्स के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मुकाबले में दीपक हुड्डा बाउंड्री से 11 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 54 रन बनाए थे। वही अपनी टीम जांबाज कोटा चैलेंजर्स को जिताने के लिए वो क्रीज पर अंत तक टिके रहे और 31 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली। यह इस लीग की 30 गेंदों से ऊपर खेली गई गेंदों पर सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट की पारी थी, जिसके चलते दीपक हुड्डा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपनी इस पारी के दौरान बनाया।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर को लगाया था 5.75 करोड़ का चूना, अब दीपक हुड्डा ने मचाई तबाही, 11 गेंदों पर 54 रन ठोक बनाया विश्व रिकॉर्ड 1

आईपीएल 2023 में किया था बेहद ही खराब प्रदर्शन

दीपक हुड्डा इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे थे। इस साल दीपक ने आईपीएल में 11 मुकाबले में 6.90 की औसत से केवल 69 रन बनाए थे। यह किसी भी खिलाड़ी का सबसे गंदा आईपीएल सीजन होगा जिसने एक सीजन में कम से कम 10 मुकाबले खेले हो। दीपक हुड्डा को पिछले वर्ष के आईपीएल ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था।

इंडिया के लिए भी खेल चूके है दीपका हुड्डा

deepak hooda

दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 10 वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से 153 रन और 3 विकेट हासिल किए है। वही टी20 फॉर्मेट में खेले 21 मुकाबलों में उन्होंने 30.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 368 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 1 टी20 शतक भी आयरलैंड के खिलाफ लगाया हुआ है। वही गेंदबाजी से उन्होंने 21 मुकाबले में 6 विकेट हासिल किए है।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान से खेलते है घरेलू क्रिकेट

दीपक हुड्डा घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की तरफ से खेलते है। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दीपक बड़ौदा से खेला था। उन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में 48 फर्स्ट क्लास मैच, 84 लिस्ट ए मैच खेले है। घरेलू क्रिकेट में उनको इस समय का एक दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है।

ये भी पढें: ‘ये तो भारत से भी बड़े चोकर निकले…’, सुपर-4 से बाहर होते ही जमकर ट्रोल हुई अफ़ग़ानिस्तान, पाक फैंस ने बनाया मजाक