'Get out', Mohammad Rizwan resorted to cheating to defeat Bangladesh, openly tried to fix!

Mohammad Rizwan : आज वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम अपना सातवां वर्ल्ड कप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेल रही है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय बांग्लादेश के लिए सही साबित नही हुए और बांग्लादेश की टीम ने अपनी पारी में 204 रन ही बनाए।

बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो काफी वायरल होते हुए नजर आ रहा है जिसमे वो सरेआम बांग्लादेश के बैटर को आउट होने के लिए कहते हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद से यह वायरल वीडियो काफी रीट्वीट और शेयर की जा रही है कुछ। भारतीय क्रिकेट समर्थक तो मोहम्मद रिजवान की इस वीडियो को देखकर रिजवान पर फिक्सिंग करने का आरोप भी लगाते हुए दिखाई दे रहे है।

Advertisment
Advertisment

रिव्यू को लेकर मोहम्मद रिजवान और बांग्लादेश के बैटर के बीच में हुए था विवाद

पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश टीम का स्कोर 41.5 गेंद पर 198 पर 7 था जिसके बाद अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी ने डाउन द लेग गेंद करवाई और वो गेंद पर तस्कीन अहमद के पैड पर लगी और उस गेंद को पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पकड़ लिया और बैट्समैन को आउट देने के लिए अपील करने लगे।

उसके बाद जब ने पाकिस्तान फील्ड भी रिजवान से बात करने आ गए तो रिजवान ने उस समय बांग्लादेश बैटर तस्कीन से पूछा कि यह बैट पर लगा है या पैड जिस पर तस्कीन का कोई रिएक्शन देखने को नही मिला लेकिन रिजवान बैट पर बॉल लगने की बात करते रहे लेकिन तब तक डीआरएस लेने का समय बीत चुका था। जब मैदान पर दुबारा से इस वीडियो का दृश्य चलाया गया तो मालूम चला कि मोहम्मद रिजवान झूठ बोल रहे थें लेकिन रिजवान का बैट्समैन से पूछकर अपील करने के चलते काफी लोग इस वीडियो पर हंसते हुए भी दिखाई दे रहे है वही कुछ लोग इस पर फिक्सिंग होने का भी आरोप लगाते हुए नजर आ रहे है।

 

Advertisment
Advertisment

50 ओवर में जीत के लिए 205 का लक्ष्य

वर्ल्ड को 2023 में पाकिस्तान को अगर अपना चौथा वर्ल्ड कप मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो पाकिस्तान की टीम को अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर में 205 रन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में 84 रन बना लिए और दोनो ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमान अपने अर्धशतक की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-खौफ का दूसरा नाम है भारत का ये गेंदबाज, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, अख्तर की स्पीड को देता चैलेंज