'Give me the opening, I will break Chris Gayle's record...' This batsman was proud and said, only I can break the record of 175 runs

Chris Gayle: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने साल 2013 में 175 रनों की नाबाद पारी खेलकर बनाया था। इस दौरान उन्होंने 66 गेंदों पर 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे।

गेल का यह रिकॉर्ड आज तक कायम है। लेकिन अब उन्हीं के देश के एक खिलाड़ी ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कह दी है, जिसे सुन सभी फैंस उन खिलाड़ी का मजाक बना रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस बल्लेबाज ने क्रिस गेल (Chris Gayle) के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कही है।

Advertisment
Advertisment

इस बल्लेबाज ने कही Chris Gayle के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात

'Give me the opening, I will break Chris Gayle's record...' This batsman was proud and said, only I can break the record of 175 runs

दरअसल, आरसीबी की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, जोकि आज तक टी20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर है। लेकिन अब अचानक उन्हीं के देश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वह ओपन करेंगे तो वह गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

निकोलस पूरन ने किया गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा

बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इन दिनों लगभग हर जगह की पिच काफी फ्लैट बन रही है, जिस वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी हो रही है। इस सीजन टीमों ने कई बार 250 से ऊपर का स्कोर बड़े ही आसानी से खड़ा कर दिया है। मगर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेल रहे निकोलस पूरन को काफी निचे बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है, जिसके चलते वह ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं।

इसी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने बताया है कि अगर वह ओपन करेंगे तो गेल (Chris Gayle) के 175 का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हालांकि ऐसा कर पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं है और पूरन के टी20 क्रिकेट के बेस्ट स्कोर की बात करें तो वह 137 रन है। वहीं आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है।

Advertisment
Advertisment

पूरन का आईपीएल करियर

निकोलस पूरन के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 71 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 30.02 की औसत और 158.32 की स्ट्राइक रेट से 1561 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े हैं। मगर अभी तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं। ऐसे में देखना होगा कि भविष्य में वह कभी कुछ ऐसा कारनामा कर सकेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए देर रात अचानक हुआ टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल-पंत को मौका, संजू का कटा पत्ता