Glen Maxwell
Glen Maxwell

Glen Maxwell: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर मौजूदा प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसके अंदर टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः पॉइंट्स टेबल पर बनी हुई हैं। इन टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए यही कयास लगाए जा रहे हैं कि, नॉक आउट स्टेज में भी यही चारों टीमें प्रवेश करेंगी।

लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Austrelia Cricket Team) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आई है और उस खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। इस खबर को सुनने के बाद कंगारू टीम के सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और वो जल्द से जल्द मैक्सवेल के रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

गोल्फ कोर्ट में चोटिल हुए ग्लेन मैक्सवेल

Glen Maxwell
Glen Maxwell

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) इन दिनों कंगारू टीम के साथ भारतीय दौरे पर वर्ल्डकप खेलने के लिए आए हुए हैं, इस वर्ल्डकप में ग्लेन मैक्सवेल ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है और उनके ही प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया आज पॉइंट्स टेबल के चौथे पायदान पर पहुंची हुई है। लेकिन कंगारू टीम का यह दिग्गज अब चोटिल हो गया है और ऐसी संभावना है कि, ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) गोल्फ खेलने के बाद कार्ट की सवारी का आनंद उठाया रहे थे और अचानक ब्रेक लगने की वजह से मैक्सवेल अपना संतुलन खो बैठे और वो जमीन पर गिर गए। मैक्सवेल गिरते ही दर्द से कराहने लगे और आनन फानन में उन्हें मेडिकल टीम की देखरेख में भेज दिया गया। जांच के बात इस बात का खुलासा हुआ है कि, मैक्सवेल आगामी मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाएंगे।

वर्ल्डकप से बाहर हो सकती है कंगारू टीम

कंगारू टीम भले ही इस वक्त पॉइंट्स टेबल के चौथे पायदान पर काबिज है लेकिन मैक्सवेल (Glen Maxwell) के न होने की वजह से उनकी टीम का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने अभी तक ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के बारे में ऐलान नहीं किया है और ऐसा कहा जा रहा है कि वो ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं करेंगे। अगर मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तब इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6….. 7 छक्के, 16 चौके, रिंकू सिंह ने गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, सैयद मुश्ताक में ठोके 179 रन

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...