Good news for RCB fans, now Virat's team will play playoffs with this equation

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर है। आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराजइर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) के बीच खेला जाना है। इस मैच में आरसीबी टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

क्योंकि, टीम को प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, आरसीबी टीम किस समीकरण के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है। आरसीबी फैंस के लिए अभी भी थोड़ी बहुत उम्मीद है कि, विराट कोहली की टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस समीकरण के साथ RCB खेल सकती है प्लेऑफ

RCB प्रशंसकों के लिए आई खुशखबरी, अब इस समीकरण के साथ प्लेऑफ़ खेलेगी विराट की टीम 1

अबतक आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम 8 मैचों में मात्र 1 जीत हासिल कर पाई है। जिसके चलते टीम का प्लेऑफ खेलना अब मुश्किल हो गया है। हालांकि, अभी भी आरसीबी प्लेऑफ खेल सकती है। क्योंकि, टीम के अभी 6 मैच बाकी हैं और अगर टीम सभी मैचों में जीत हासिल करती है तो टीम के कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर ऊपर आ सकती है।

जबकि आरसीबी टीम को अपनी जीत के अलावा भी यह दुआ करना होगा कि, राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने सभी मैच जीते। जिसके चलते आरसीबी टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जिंदा रहेगी। बता दें कि, अगर आरआर और केकेआर अपने सभी मैच जीत लेती है और आरसीबी भी अपने बाकी के मैचों में जीत हासिल करती हो तो टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो सकती है।

हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी RCB

बता दें कि, आरसीबी का आज यानी गुरूवार को मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर शानदार फॉर्म में चल रही सनराजइर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ खेलना है। आरसीबी टीम इस मुकाबले में हार हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। क्योंकि, इस मुकाबले में अगर टीम हारती है तो टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, हैदराबाद टीम को हराना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि, टीम के सभी बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हैदराबाद इस सीजन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाने में सफल रही। हालांकि, आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। लेकिन इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: दिल्ली की जीत ने तोड़ा गिल का दिल, गुजरात हुई बाहर, तो इतने मैच जीतकर प्लेऑफ में होगी पंत की टीम