GT vs DC match 3 players became villains for Gujarat ipl 2024

GT vs DC: मैच या मजाक…, अगर आप गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला देखेंगे, तो यही कहेंगे क्योंकि इस मैच में हुआ भी यही। मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीता और गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया। यही शुभमन गिल की टीम फंस गई।

ना तो इस मैच में गुजरात की बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी। ये टीम आज पूरी तरह से एक्स्पोज हो गई। ऐसे में आइये ये समझने की कोशिश करते हैं कि आज के मुकाबले में वो कौन से 3 खिलाड़ी रहे जिनकी वजह से गुजरात ने इस मैच को गंवा दिया।

Advertisment
Advertisment

GT vs DC: ये 3 खिलाड़ी गुजरात के लिए बने विलेन

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के मुकाबले में शुभमन गिल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम की नाक कटा दी। गुजरात पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.3 ओवर में ही मात्र 89 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में दिल्ली की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई, तो इस टीम की भी पारी लड़खड़ाई थी लेकिन 6 विकेट खोकर दिल्ली ने मैच को 8.5 ओवर में 92 रन बनाए और मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। गुजरात की हार में 3 खिलाड़ियों का पूरा योगदान रहा। आइये उनके नाम पर एक बार गौर कर लेते हैं।

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के मैच में अपनी ही टीम के विलेन खुद शुभमन गिल रहे। गिल का बल्ला इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहा। गिल एक सलामी बल्लेबाज हैं और उनपर पारी की तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी भी हैं लेकिन इसक मुकाबले में कप्तान साहब गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए।

उन्होंने इस मैच में 6 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से मात्र 8 रन बनाए। आज गिल अगर थोड़ा समय लेते तो एक बड़ी पारी खेल, टीम को जीत दिला सकते थे। वहीं, गौर करें तो इस खिलाड़ी का बल्ला इस टूर्नामेंट में अब तक शांत ही रहा है। पूरे 6 मैचों में गिल 255 रन ही बना सके हैं।

डेविड मिलर

किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर से इस मैच में काफी उम्मीदें थीं। मिलर वापसी कर रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने निराश ही किया। मानों ऐसा लगा कि दिल्ली के गेंदबाज उनके लिए आउट ऑफ़ सिलेबस सवाल की तरह था। इस मैच में उन्होंने 6 गेंदें खेलीं और मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Advertisment
Advertisment

इशांत शर्मा ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के मैच में जब सलामी जोड़ी फ्लॉप हुई तो इस बल्लेबाज से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसने निराश ही किया।

संदीप वारियर

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के मुकाबले को गौर से देखें, तो ये मैच कहीं ना कहीं दिल्ली के हाथों से छीना भी जा सकता था। गेंदबाजी के दौरान कप्तान गिल की रणनीति से साफ़ दिखता भी है क्योंकि मात्र 8.5 ओवर में दिल्ली के 6 बल्लेबाज पवेलियन बैठे थे। मतलब गुजरात ने गेंदबाजी में कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वो कहते हैं ना, ‘किस्मत ख़राब हो, ऊंट पर बैठे हुए आदमी को कुत्ता काट लेता है।’

यही गुजरात के साथ हुआ। संदीप को आज मौका मिला लेकिन उन्होंने 3 ओवर में 40 रन लुटा दिए और वो भी 13 की इकोनॉमी के साथ। गेंदबाज अगर इस मैच में रन बचाने की कोशिश करते, तो मैच शायद हाथ में था। खैर, अब होनी को कौन टाल सकता है।

ये भी पढें: ‘ये RCB गुजरात के भेस में कहाँ से आ गई…’, GT को मिली शर्मनाक हार, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली