harbhajan-singh-called-this-29-year-old-player-next-indian-captain-after-rohit-sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका काफी ज्यादा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को जाता है। उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इसी खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। हालांकि अब उनकी भारतीय टीम से विदाई के बाद एक 29 वर्षीय युवा ये जिम्मेदारी संभालने वाला है।

हरभजन ने बताया कौन होगा भारत का अगला कप्तान

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद तमाम भारतीय क्रिकेटर नेशनल ड्यूटी पर जाएंगे। दरअसल 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि कप्तान की घोषणा पहले हो चुकी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कमान संभालेंगे।

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इसमें संजू सैमसन को भी शामिल करने की सिफारिश की है। साथ ही उन्होंने इस 29 वर्षीय क्रिकेटर को भारतीय टीम में टी20 फॉर्मैट का अगला कप्तान भी बताया। बीते दिन अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भज्जी ने कहा,

“संजू सैमसन को टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम मेंआना चाहिए और उन्हें रोहित के बाद भारत के अगले टी20 कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाना चाहिए। कोई शक???”

आईपीएल में कप्तानी से किया है प्रभावित

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के आधे हाफ का लगभग खेल हो चुका है। कुल 38 मैच समाप्त हो चुके हैं। अंक तालिका पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 मैचों में 7 जीत और एक हार सहित कुल 14 अंक लेकर टेबल में शिखर पर मौजूद है। इसका काफी हद तक श्रेय कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को जाता है, जिन्होंने बड़ी ही कुशलता के साथ इस टीम का नेतृत्व किया है। यही वजह है कि हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें भारत का कप्तान बनाने को कहा है।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में पर्दापण करने के बावजूद अधिक इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। अब तक केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 16 वनडे और 25 टी20 मैचों में भारत का प्रतनिधित्व किया है। इनमें उनके नाम क्रमश: 510 और 374 रन दर्ज हैं। आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने अब तक 8 मैचों में 318 रन ठोके हैं। देखना है उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम में मौका मिलता है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस