Harbhajan Singh

Harbhajan Singh : कल (11 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI VS RCB) के बीच में आईपीएल 2024 सीजन का 25वां मुक़ाबला खेला गया. आईपीएल 2024 के सीजन में खेले गए 25वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को 7 विकेट से शर्मनाक हार प्रदान की. इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शर्मनाक हार प्रदान करने में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का भी काफी बड़ा रोल था.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के द्वारा खेली गई इस तरह की पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए पोस्ट मैच शो में उनकी तारीफों के फूल बांधते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स से बेहतर बल्लेबाज़ बता दिया.

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

Harbhajan Singh

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी का काम करते है. हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI VS RCB) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में सुरकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“मैंने कभी किसी को मैदान पर सूर्यकुमार की तरह हावी होते हुए नहीं देखा. यह सच में अविश्वसनीय है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैं अब क्रिकेट नहीं खेल रहा हूँ। इस उम्र में आप इस आदमी को कहां गेंदबाजी करते हैं?”

सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स से बताया बेहतरीन बल्लेबाज़

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने बयान में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एबी डिविलियर्स से बेहतरीन बल्लेबाज़ बताते हुए आगे बताया कि

Advertisment
Advertisment

“सूर्यकुमार एक अलग लीग के खिलाड़ी हैं। जब सूर्यकुमार यादव चमकते हैं, तो उनसे कोई भी बच नहीं सकता है। हम सभी ने अविश्वसनीय खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को देखा है लेकिन जब से मैं इस आदमी को जानता हूं, तो मुझे लगता है कि वह एबी डिविलियर्स से बेहतर संस्करण है. उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी की तुलना में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अधिक संख्या में मुक़ाबले जीते हैं”

RCB के खिलाफ मुक़ाबले में सूर्यकुमार ने खेली शानदार पारी

Suryakumar Yadav

197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से पहले विकेट के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 101 रन की साझेदारी निभाई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 19 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप के लिए पंत-मयंक सहित इन 10 खिलाड़ियों के नामों का हुआ ऐलान, बचे हुए 5 स्थान के लिए ये 9 खिलाड़ी दावेदार