hardik-pandya-interview-after-pbks-vs-mi

Hardik Pandya: ‘हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं’, ऐसा ही ही कुछ नजारा पंजाब और मुंबई के मैच में देखने को मिला। मुंबई की टीम ने इस मैचों को 9 रन से अपने नाम किया। एक पल के लिए तो ऐसा लगा था कि आज मुंबई की हार तय है क्योंकि आशुतोष और शशांक ने जैसी बल्लेबाजी की, उससे तो यही लग रहा था लेकिन बाजी पलट ही गई। बाजी पलटने में माहिर बाजीगर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अहम योगदान रहा। आइये जानते हैं, जीत के बाद उन्होंने क्या कहा है ?

रोमांचक जीत पर बोले Hardik Pandya

दरअसल, इस मैच में मुंबई को आखिरी ओवर में जाकर जीत मिली लेकिन तब तक आशुतोष और शशांक ने मुंबई के खिलाड़ियों की सांसे टांग रखी थी। 9 रन से मिली करीबी जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश दिखे क्योंकि मुंबई एक्सप्रेस जीत की पटरी पर जो आ रही है।

Advertisment
Advertisment

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस खेल को रोचक बताया। हार्दिक कहते हैं कि ये क्रिकेट का रोचक खेल था जहाँ सबकी परीक्षा हुई। मैच से पहले ही ये मैंने सोचा था कि आज हम खुद को देखेंगे कि हम कितने पानी में हैं। बता दें कि टॉस के दौरान हार्दिक ने कहा भीं था कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते हैं। हार्दिक का मानना है कि ऐसे मैचों के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।

Hardik Pandya ने की आशुतोष की तारीफ

गौरतलब है कि आज के मैच में 61 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तारीफ की। हार्दिक उनकी पारी से काफी खुश दिखे। इनकी पारी पर मुंबई के कप्तान कहते हैं कि इस प्रकार से और ऐसी स्थति में आना और बल्लेबाज करना हैरान करने वाला है और वो भी तब जब लगभग हर गेंद बीच में टकराती है। उसके लिए खुश हूं और उसके भविष्य के लिए खुश हूं।

मैच कहाँ पर पलटा उसको लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बताते हैं कि उन्होंने टाइमआउट में कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने अच्छे दिखते हैं। हम इस खेल में स्क्रैपिंग करते रहेंगे। कुछ ओवरों में हम काफी नरम थे। फिर भी, जीत तो जीत होती है।

कब है मुंबई का अगला मैच?

आपको बता दें कि अब मुंबई का अगला मैच 22 अप्रैल को राजस्थान से है। ये मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होता है कि इस मैच में कौन बाजी मारता है ? जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए प्लेऑफ में जाने के चांस ज्यादा होंगे।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: PBKS vs MI: आशुतोष ने जीता दिल, लेकिन इन 3 खिलाड़ियों ने पंजाब हराने में दिया अहम योगदान, टीम के लिए बने विलेन