Hardik Pandya out, 15-member team announced for T20 World Cup, 3-3 players from Mumbai-Rajasthan get a chance

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।

क्योंकि, 1 मई से तक आईसीसी ने सभी टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करने की अंतिम तारीख दी है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। वहीं, आईपीएल 2024 (IPL 2024) को ध्यान में रखते भी कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya को किया जा सकता है बाहर

हार्दिक पांड्या बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, मुंबई-राजस्थान के 3-3 खिलाड़ियों को मौका 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। जिसके चलते टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड अपने हिसाब से चुनी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है।

जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को ही बाहर कर दिया है। ऐसा रायडू ने इस लिए किया है क्योंकि, हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। जिसके चलते उन्होंने हार्दिक को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।

रायडू ने मुंबई के 3 खिलाड़ियों को मौका

पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों को मौका दिया है। रायडू ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हुए रोहित, बुमराह और सूर्या का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान के भी 3 खिलाड़ी शामिल

बता दें कि, अंबाती रायडू ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जिस टीम का ऐलान किया है। उसमें आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम के भी 3 प्लेयरों को मौका दिया है। जिसमें युवा खिलाड़ी रियान पराग का नाम शामिल। रियान पराग अबतक आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकें हैं। जबकि इसके अलावा रायडू ने यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अंबाती रायडू ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।

Also Read: रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर चयनकर्ताओं ने भरी हामी, अब ये स्पिन ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप खेलने जायेगा वेस्टइंडीज