रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर चयनकर्ताओं ने भरी हामी, अब ये स्पिन ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप खेलने जायेगा वेस्टइंडीज 1

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते रविंद्र जडेजा के ऊपर बीसीसीआई की गाज गिर सकती है और उन्हें 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर किया जा सकता है।

क्योंकि, जडेजा के टी20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला चयनकर्ता ले सकते हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी को जगह मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja को जगह मिलनी मुश्किल!

रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर चयनकर्ताओं ने भरी हामी, अब ये स्पिन ऑलराउंडर टी20 वर्ल्ड कप खेलने जायेगा वेस्टइंडीज 2

बता दें कि, आईपीएल में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हैं। जडेजा अबतक इस सीजन कोई भी ताबड़तोड़ पारी नहीं खेल पाए हैं। जबकि गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जिसके चलते अब जडेजा की जगह स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया जा सकता है।

क्योंकि, टी20 फॉर्मेट में जडेजा से बेहतर प्रदर्शन अबतक आखर पटेल का रहा है। जिसके चलते मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अब जडेजा की जगह अक्षर पटक को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा था और जडेजा चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे।

जडेजा का आईपीएल में प्रदर्शन

जबकि बता दें कि, रविंद्र जडेजा का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जडेजा अबतक इस सीजन 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 131 की औसत से 157 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा है।

Advertisment
Advertisment

जडेजा आईपीएल 2024 में 8 मैचों में मात्र 4 विकेट ही झटक पाए हैं। जबकि उनकी इकॉनमी भी 8 के करीब रही है। जडेजा का इंटरनेशनल टी20 में भी महज 125 का स्ट्राइक रेट रहा है। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर किया जा सकता है।

अक्षर पटेल का प्रदर्शन

बता दें कि, ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। अबतक अक्षर पटेल को आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी करने का उतना मौका नहीं मिला है। जिसके चलते उन्होंने अभी आईपीएल के इस सीजन में 57 रन ही बनाए हैं।

लेकिन अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है और 8 मैचों में 6.82 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, अक्षर पटेल का टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए प्रदर्शन शानदार रहा है और 144 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

Also Read: ‘उसके बिना जीतना नामुमकिन….’ सुरेश रैना ने अगरकर के जोड़े हाथ, बोले इस खिलाड़ी को जरुर दे टी20 वर्ल्ड कप में मौका