'6,6,6,6,6,6,6...' Hardik Pandya's replacement bat roared fiercely in Ranji Trophy, scored a stormy century in just so many balls

Ranji Trophy: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दुबे के ऑलराउड खेल को देखकर हर कोई उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के रुप में देख रहा है। हार्दिक के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में दोबारा मौका पाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने हर किसी को अपनी खेल से प्रभावित किया है।

अब शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले में भी खुब बोल रहा है। अपनी गेंदबाजी से भी दुबे ने सभी को प्रभावित किया है। मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबले में पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए दुबे ने दूसरी पारी में कोई कसर नहीं छोड़ते शानदार शतक लगाया। दुबे ने 130 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

शिवम दुबे  की विस्फोटक पारी

'6,6,6,6,6,6,6...,' रणजी ट्रॉफी में जमकर गरजा हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में ठोका तूफानी शतक 1

लंबे लंबे छक्के मारने में महारथ हासिल कर चुके शिवम दुबे (Shivam Dube) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तर प्रदेश के गेंदजाबों की जमकर धुनाई की। दुबे ने अपनी शतकीय पारी में  130 गेंदों का सामना किया जिसमें से 7 गगन चुंम्बी छ्क्के और 9 चौके की मदद से ताबरतोड़ 119 रनों की पारी खेली। दुबे की इस पारी की बदौलत  पहली पारी में  पिछड़ने के बाद मुंबई दूसरी पारी में  यूपी को सम्मानजनक स्कोर देने में कामयाब हो पाई।

यूपी के खिलाफ चमके

मुंबई को उत्तर प्रदेश के मुकाबले में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने बैट और गेंद दोनो से कमाल किया है। पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले दुबे ने दूसरी पारी में शनदार शतक लगाकर टीम  को संकच से उबारा। पहली पारी में गेंदबाजी से कमाल दिखाते  हुए शिवम दुवे ने 17 ओवर में 3 विकेट लिए।

रणजी में इस सीजन शानदार रहा प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस सीजन में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अबतक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 216 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। बिहार के खिलाफ बैट और गेंद दोनों से कमाल दिखाने वाले शिवम दुबे को पलेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उन्होंने बिहार के खिलाफ दोनों पारियों में 6 विकेट औऱ एक पारी में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर ताबड़तोड़ 41 रनों  की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंः138 पर ढेर फिर…घरेलू क्रिकेट की इस टीम ने रोहित-द्रविड़ को दिखाया आइना, बताया टेस्ट क्रिकेट में कैसे करते हैं कमबैक