He is a number one liar...', Mark Boucher had said on removing Rohit Sharma from captaincy, now wife Ritika gave a befitting reply

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को MI की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार इस मुद्द पर टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने एक पोड कास्ट में फ्रेंचाइजी का पक्ष रखा। उन्होंने पोड कास्ट में रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को क्रिकेटिंग फैसला कहा था। अब खबर यह आ रही है कि मार्क बाउचर के इस बयान के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बाउचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने मार्क बाउचर के बयान को झूठा करार दिया। रितिका के इस  रिएक्शन के बाद क्रिकेट जगत में एक नई बहस छीड़ गई है। MI ने 15 दिसंबर को घोषणा किया था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनााया जाता है। इस फैसले के बाद कोई भी सफाई किसी भी पक्ष से नहीं आया था, लेकिन बाउचर के द्वारा इस मुद्दे को उठान के बाद फिर इस मुद्दे को हवा मिल गई है।

Advertisment
Advertisment

रितिका ने कहा झूठ बोल रहे बाउचर

'एक नंबर का झूठा है ये...', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर बोले थे मार्क बाउचर, अब पत्नी रितिका ने दिया मुंहतोड़ जवाब 1

मार्क बाउचर के द्वारा कप्तानी को लेकर कही गई बात पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) का कमेंट आया है। रोहित की पत्नी रितिका ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के बयान से सहमत नहीं हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्मैशस्पोर्ट्स पॉडकास्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “इसमें बहुत सी चीजें गलत हैं।”  इससे साफ जाहीर है रोहित शर्मा और MI के बीच सबकुछ पारदर्शी तरीके से नहीं हो रहा है।

कप्तानी को लेकर मार्क बाउचर ने क्या कहा था ?

पोड कास्ट में मार्क बाउचर ने कहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने का क्रिकेटिंग फैसला था। भारत के लोग इमोशनल हैं, लेकिन टीम हित के लिए फैसले लेते वक्त इमोशन को साइड रखकर फैसला लेना पड़ता है। रोहित कई  सीजन से रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन कप्तानी उऩकी शानदार रही है। रोहित से  दबाव करने के लिए उनसे कप्तानी ली गई। रोहित का एक बल्लेबाज के तौर पर बहुत कुछ आना बाकी है।

रोहित ने पांच बार MI को बनाया विजेता

रोहित की कप्तानी में  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी एमएस धोनी की तरह ही आईपीएल का सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। रोहित के अलावा धोनी भी आईपीएल में सीएसके को पांच बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःराजकोट टेस्ट शुरू होने से पहले फैंस को तगड़ा झटका, एक साथ 5 खिलाड़ी तीसरे टेस्ट से हुए बाहर