'He is very arrogant...' Pakistani legend spewed venom against Virender Sehwag, said this disgusting thing about the great player

Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को क्रिकेट से संन्यास लिए काफी समय हो गया है। लेकिन अभी भी क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा चलती रहती है। आय दिन वह किसी न किसी चीज को लेकर कोई बयान देते रहते हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है।

हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान काफी कुछ बातें कही थी, जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस कड़ी में पाकिस्तान के एक दिग्गज ने भी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के खिलाफ काफी कुछ कह दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और सहवाग को किस चीज को लेकर बातें सुननी पड़ रही हैं।

Advertisment
Advertisment

इस बात की वजह से ट्रोल हो रहे हैं Virender Sehwag

'He is very arrogant...' Pakistani legend spewed venom against Virender Sehwag, said this disgusting thing about the great player

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हाल ही में क्लब फेयरी फायर के पॉडकास्ट पर गए थे, जहां एडम गिलक्रिस्ट ने उनसे पूछा था कि क्या कभी भारतीय खिलाड़ी दुनिया की अन्य लीग में खेलते दिखाई देंगे। इसका जबाद देते हुए सहवाग ने कहा कि हमें (भारतीय खिलाड़ियों को) किसी और लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं हैं, हम काफी अमीर हैं।

उनकी इस बात से अन्य कई देश के फैंस काफी ऑफेंड हो गए है। साथ ही इस कड़ी में पाकिस्तान के स्टार पत्रकार और इन्फ्लुएंसर फरीद खान ने भी उनको लेकर काफी कुछ कहा है।

वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ फरीद खान ने कही ये बात

पाकिस्तानी स्टार फरीद खान ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के विवादित बयान को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए कहा है कि यह कितना बुरा और अहंकारपूर्ण जवाब है। हालांकि फरीद खान के इस बात से किसी भारतीय को कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला है। चूंकि फरीद अकसर ऐसी बातें कहते रहते हैं और उन्हें इसके लिए ट्रोल भी होना पड़ता है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलते अन्य लीग्स

बता दें कि भारतीय खिलाड़ी के अन्य लीग्स में नहीं खेलने की वजह पैसा या कुछ और नहीं बल्कि बीसीसीआई (BCCI) है। चूंकि बोर्ड ने यह फरमान जारी कर रखा है कि अगर किसी को अन्य देश में या लीग में खेलना है तो उसके लिए उसे भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ेगा। यानी वह उसके बाद बोर्ड द्वारा आयोजित घरेलू या इंटरनेशनल कोई भी मैच नहीं खेल सकेगा। यही कारण है कि कोई भी भारतीय किसी अन्य लीग में खेलता दिखाई नहीं देता है।

यह भी पढ़ें: ‘उसे बाहर कर…’ पूर्व भारतीय दिग्गज ने रोहित को लेकर दिया विवादित बयान, कप्तानी से ही नहीं बल्कि टीम से हटाने को भी कहा