'I was afraid of him...' Jasprit Bumrah was afraid of bowling against this batsman, not Dhoni-Kohli

Jasprit Bumrah: विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) ऑल टाइम क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और दोनों ने अपने नाम असंख्य रिकॉर्ड बनाए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के कई महान गेंदबाजों में दोनों को सबसे खरतनाक बल्लेबाज बताया है और उनके सामने गेंदबाजी करना काफी मुश्किल माना है।

लेकिन टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) किसी अन्य बल्लेबाज को दोनों से ज्यादा खतरनाक मानते हैं और उसके सामने गेंदबाजी करने से डरते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कोहली-धोनी से घातक बल्लेबाज कौन आ गया, जिसे बुमराह भी गेंदबाजी करने से कतरा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से कतरा रहे हैं Jasprit Bumrah!

'I was afraid of him...' Jasprit Bumrah was afraid of bowling against this batsman, not Dhoni-Kohli

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हाल ही में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हुआ था और उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस दौरान एमआई की ओर से रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने काफी खतरनाक बल्लेबाजी की थी। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया कि वह रोमारियो शेफर्ड के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे।

रोमारियो शेफर्ड के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहते जसप्रीत बुमराह

बता दें कि मुंबई और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 22 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाया था, जिसके बाद मुकाबला खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में उन्हें बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड दिया गया। उस दौरान मजाक-मजाक में बुमराह ने कहा कि “अच्छा है मैं उनके (रोमारियो शेफर्ड) खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर रहा था।”

इसके बाद से ही सभी फैंस जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से मजे ले रहे हैं। हालांकि बुमराह की बात में काफी दम है चूंकि उस मुकाबले में रोमारियो ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी उसे देख कोई भी गेंदबाज यही कहेगा।

Advertisment
Advertisment

दिल्ली के खिलाफ रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने अंतिम ओवरों में महज 10 गेंदों का सामना किया था और इसी बीच उन्होंने 39 रनों की पारी खेल दी थी, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 390 का रहा था। उनकी बल्लेबाजी की ख़ास बात यह है कि उन्होंने एनरिक नॉर्टजे के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जोकि वर्ल्ड के बेहतरीन बॉलर्स में गिना जाते हैं। मुंबई ने यह मुकाबला 29 रनों से जीता था।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: हार के बावजूद टॉप पर राजस्थान, तो गुजरात का प्लेऑफ में जाना अभी भी मुश्किल, यहाँ देखें अंतिम 4 की स्थिति