ICC took a big step, due to this Sikandar Raza was banned

Sikandar Raza : ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) जिन्होंने हाल ही में हुए आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुक़ाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन पर हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने बैन लगा दिया है. जिसके चलते अब ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा अपनी टीम के लिए आने वाले इंटरनेशनल मुक़ाबले नहीं खेल पाएंगे. सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) के साथ- साथ आयरलैंड के प्लेइंग 11 में शामिल कैम्फर और लिटिल पर भी आईसीसी ने जुर्माना लगाया है.

सिकंदर रज़ा पर लगा है दो मुक़ाबलों का बैन

Sikandar Raza

Advertisment
Advertisment

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रज़ा ने आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मुक़ाबले में अपनी टीम के लिए बल्लेबाज़ी से मैच विनिंग पारी खेली थी. अपने बल्लेबाज़ी के दौरान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) आयरलैंड के फील्डर्स को अपना बल्ला दिखाते हुए नज़र आ रहे थे. जिसके चलते आयरलैंड के फील्डर से पहले उनकी झड़प हुई. जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर ने जब सिकंदर रज़ा और आयरलैंड के खिलाड़ी कैम्फर और लिटिल के बीच में आने का प्रयास किया तो उन्होंने अंपायर से भी बतमीज़ी से बात की.

जिसके चलते मैच रेफ़री ने सिकंदर रज़ा को सीरीज में होने वाले अगले दो टी20 मुक़ाबले से बैन करने के साथ -साथ उन पर जुर्माने के तौर पर 50 प्रतिशत की मैच फीस ली. उनके अलावा आयरलैंड के प्लेइंग 11 में शामिल कैम्फर और लिटिल पर भी जुर्माने के तौर पर 50 प्रतिशत की मैच फीस छीन ली गई.

ज़िम्बाब्वे को लगा है बड़ा झटका

sikandar Raza

आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले मुक़ाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम ने सिकंदर रज़ा के ऑलराउंड प्रदर्शन से मुक़ाबले में रोमांचक जीत हासिल की और टी20 सीरीज में अपनी टीम को 1-0 की बढ़त प्रदान की लेकिन मुक़ाबले के बाद मैच रेफरी ने ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) को अगले दो टी20 मुक़ाबलों से बैन कर दिया है. जिसके चलते टी20 सीरीज में बढ़त बनाने के बावजूद टीम के लिए टी20 सीरीज को अपने नाम करना मुश्किल दिखाई दे सकता है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, तो 5 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई खतरनाक टीम इंडिया