अगर इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करा दे RCB, तो जीत जाएगी IPL 2024 का ख़िताब 1

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक कुल 16 सीजन खेले जा चुकें हैं और अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम एक भी बार आईपीएल का खिताब जीत नहीं पाई है। जबकि आईपीएल के 17वें सीजन में भी आरसीबी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। क्योंकि, टीम अब तक चार मुकाबले खेली है।

जिसमें टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम पॉइंट्स टेबल पर इस समय आठवें स्थान पर काबिज है। हालांकि, आरसीबी के स्क्वाड में एक ऐसा भी खिलाड़ी है। जिसे अगर टीम में मौका दिया जाए तो वह टीम को जीत दिला सकता है। तो चलिए आज हम जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में और बात करेंगे कि यह खिलाड़ी किस तरह से टीम को चैंपियन बना सकता है।

Advertisment
Advertisment

RCB टीम में है बेहतरीन खिलाड़ी

अगर इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करा दे RCB, तो जीत जाएगी IPL 2024 का ख़िताब 2

बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी विल जैक्स हैं। आईपीएल 2023 में आरसीबी टीम ने इंग्लैंड टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विल जैक्स को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन चोट के चलते जैक्स आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

हालांकि, इस सीजन विल जैक्स काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं और इसके चलते हैं उन्हें आरसीबी टीम अब आगे के मैचों में में मौका दे सकती है। बता दें कि, विल जैक्स तूफानी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और टीम को कई बार सफलता दिला चुके हैं। विल जैक्स का साउथ अफ्रीका T20 लीग में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा था।

विल जैक्स का इंटरनेशनल करियर

बता दें कि, विल जैक्स इंग्लैंड टीम के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने अब तक दो टेस्ट मैचों में 22 की औसत से 89 रन बनाए हैं और साथ ही गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि विल जैक्स 7 वनडे मैचों में 106 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बना चुके हैं। जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक है। वनडे फॉर्मेट में जैक्स ने पांच पारियों में चार विकेट भी हासिल की है। वहीं, विल जैक्स के नाम 11 T20 मैचों में 149 की स्ट्राइक रेट से 181 रन हैं और इस दौरान उनके नाम एक विकेट भी है।

टी20 लीग में मचा चुकें हैं धमाल

ऑलराउंडर खिलाड़ी विल जैक्स दुनिया में सभी T20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं और इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला चुकें हैं। बता दें कि, विल जैक्स अब तक 157 T20 मुकाबला खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 149 पारियों में 29 की औसत और 158 के स्ट्राइक रेट से 4130 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम तीन शतक और 30 अर्धशतक भी हैं। वहीं 157 मैचों की 66 पारियों में विल जैक्स 49 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

Also Read: यशस्वी जायसवाल के लिए काल बना ये बल्लेबाज, अब टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग